हमास के खिलाफ गाजा के लोगों का अब टूट पड़ा गुस्सा, हमास से त्रस्त गाजा के लोग अब समूह के खिलाफ बगावत के मूड में आ गए हैं।
और एक असाधारण घटना में गाजा के सैकड़ों नागरिकों ने उत्तरी शहर बेत लाहिया में हमास के खिलाफ सफेद झंडे लेकर मार्च भी किया।
और इस दौरान हमास के शासन को खत्म करने की मांग भी की गई। यहां तक कि इजरायली बंधकों को सौंपने का भी आह्वान किया गया।
इतना ही नहीं लोग आजादी की मांग कर रहे हैं, वे गाजा के खिलाफ दुश्मनी को रोकने की मांग कर रहे हैं। वे शांति और इस युद्ध को समाप्त करने की मांग रहे हैं।’ एक शख्स ने आरोप लगाया कि प्रेस घटना को कवर न करने के लिए अस्पताल में भी घुस गया।
और फिर इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने, ‘बाहर निकलो, बाहर निकलो! हमास बाहर निकलो’ और ‘हम जीना चाहते हैं’, के नारे लगाए।
और प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ में बैनर पकड़े थे, जिस पर- ‘हम मुर्दा नहीं बनना चाहते’ और ‘युद्ध बंद करो’ जैसे नारे भी शामिल थे। साथ ही एक अन्य वीडियो में सैकड़ों प्रदर्शनकारी बेत लाहिया की सड़कों पर चलते हुए दिखाया गया।
और इस दौरान कैमरामैन को कहते हुए सुना जा सकता है- ‘बड़ी भीड़ अब हमास के शासन के खिलाफ विरोध कर रही है। गाजा में स्थिति अब बहुत ही ज्यादा भयावह है।