भारत Vs न्यूजीलैंड फाइनल: लगाइये जीत का तुक्का और जीतिये कैश ईनाम

Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

1
179
Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

न्यूजलिंक हिंदी स्पोर्ट्स डेस्क।
Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें 25 साल बाद इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। ऐसे में कौन टीम जीत की दावेदार बन सकती है आप भी तुक्का लगा सकते हैं। तुक्का इसलिये कह रहे क्यों कि दोनों ही टीमें मजबूत हैं। यदि आपका तुक्का ठीक बैठा तो न्यूजलिंक आपको कैश प्राइज दे सकता है। इसके लिये आपको हमारे लिंक पर आकर कमेंट करना होगा। सिर्फ एक लकी को ईनाम मिल सकता है।

होली वाले दिन 2 बजे पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से मस्जिद कमेटियों से अपील

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। यहां दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे का सामना करेंगी। पिछले मैच में टीम इंडिया को 44 रन से जीत मिली। भारत यहां अब तक एक भी वनडे नहीं हारा है। टीम 10 मुकाबले खेली और 9 में जीत मिली। वहीं एक मैच टाई रहा। यहां स्लो पिच पर स्पिनर्स गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

दोनों टीमों की यह हो सकती है प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here