13 दूल्हे लूटकर फरार हुईं लुटेरी दुल्हनों हुई गिरफ्तार, अब पुलिस ने ली राहत की सांस

0
32

13 दूल्हे लूटकर फरार हुईं लुटेरी दुल्हनों हुई गिरफ्तार, शादी के बाद 13 दूल्हे लूटकर फरार हुईं लुटेरी दुल्हनों के गिरफ्तार होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है, लेकिन दो युवकों की बेचैनी भी बढ़ा दी है।

दरअसल टड़ियावां थाना क्षेत्र के भड़ायल के रहने वाले दो सगे भाइयों को सुहागरात से पहले नशीली खीर खिलाकर कथित दो सगी बहनें भी लूटकर भाग निकली थीं।

अब यह दोनों भाई जेल भेजी जा चुकीं लुटेरी दुल्हनों से मिलकर उन्हें देखना चाहते हैं कि उनके साथ घटना को अंजाम देने वाली यही महिलाएं थी या फिर इस गैंग अभी कुछ और भी महिलाएं शामिल हैं।

साथ ही यूपी के हरदोई कोतवाली पुलिस ने रविवार को तीन महिलाओं का गिरफ्तार किया था। इनमें लोनार कोतवाली क्षेत्र के नस्योली डामर निवासी पूजा उर्फ सोनम, पिहानी कोतवाली क्षेत्र के सिमौर निवासी आशा उर्फ गुड्डी और शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर के मजरा चिंतालपुर निवासी सुनीता शामिल हैं।

और जिनकी काफी उम्र बीतने पर भी शादी नहीं हो पाती थी। पुलिस का दावा है कि अब 13 ऐसी घटनाएं संज्ञान में आ चुकी हैं, जिनमें शादी कर दुल्हन ससुरालीजनों को दूल्हा समेत नशीला पदार्थ खिलाकर लूट ले जाती थी।

कुछ घटनाएं दूसरे ढंग से भी इन महिलाओं ने की हैं। पुलिस ने इन तीनों को जेल भेज दिया है। अब खास बात यह है कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के भड़ायल निवासी कुलदीप और प्रदीप कुमार भी इन महिलाओं से मिलना चाहते हैं।

प्रदीप और कुलदीप की शादी 22 नवंबर 2023 को कथित दो सगी बहनों से हुई थी। तब इन बहनों ने अपने नाम पूजा और आरती बताए थे।

ये भी बता दें कि कुलदीप और प्रदीप ने लुटेरी दल्हनों के गिरफ्तार होने की खबर पढ़ी, तो खुद ही पूछने लगे कि हमें लूटने वाली मिली की नहीं। फिर बोले कि जेल में देखने जाएंगे शायद हमको लूटने वाली भी यही हों।

और फिर पूरे मामले पर सीओ सिटी अंकित मिश्रा का कहना है कि अगर प्रदीप और कुलदीप आएंगे तो उन्हें लुटेरी दुल्हनों की तस्वीर दिखा दी जाएगी। वह पहचान कर लेंगे तो एक और मामला आरोपियों पर बढ़ा दिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here