Second Day: ग्रीनपार्क के मैदान पर कवर डले, दूसरे दिन भी बारिश मैच में डाल सकती है खलल

0
231
आज भी मैच बारिश की वजह से नहीं हो सकता है शुरू।

कानपुर के एतिहासिक मैदान ग्रीनपार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन का मैच बारिश की वजह से पूरा दिन नहीं हो पाया। अब दूसरे दिन के मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। सुबह से ही धीमी बौछार कानपुर को भिगा रही है। ऐसे में मैच समय से शुरू हो पायेगा इसका सकंट बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार 80 फीसदी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में ग्रीनपार्क के मैदान को कवर कर दिया गया है। अगर धूप खिली तो बांग्लादेश के खिलाड़ी अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाने मैदान में उतर सकते हैं। उधर रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से भारतीय और बांग्लादेशी प्रशंसक भी नाखुश नजर आ रहे हैं।

गुरुवार को पूरा दिन ग्राउंड पर बारिश की वजह से कवर पड़े रहे।

इस प्रकार रहा पहले दिन का मैच
ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में लंच तक बांग्लादेश ने 26 ओवर में 2 विकेट खोकर 72 रन बनाए। भारत को दोनों सफलता आकाशदीप ने दिलाई। भोजन के बाद के दूसरे सत्र में बांग्लादेश ने अपना तीसरा विकेट खोया। इस सत्र में अभी कुल 9 ओवर का ही खेल हो सका था कि तेज बारिश फिर बाधा बनी। तेज बारिश देखकर अंपायर्स ने पहले दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी। पहले दिन 166 मिनट का ही खेल हो सका। बांग्लादेश ने पहली पारी में 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए। पहले दिन का मैच बारिश के कारण डेढ़ घंटे देरी से शुरु हुआ।

आसमान की ओर निहारता खिलाड़ी।

टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी चुनी
टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बिना किसी बदलाव के टीम को मैदान पर उतारा। जसप्रीत बुमराह व मो. सिराज की गेंदों का सामना करने में बांग्लादेश की ओपनर जोड़ी जाकिर व शादमान परेशान नजर आए। इसके बाद एक छोर पर अश्विन और दूसरे छोर पर आकाशदीप को लाते ही सफलता मिली। पारी के नौवें ओवर में आकाश दीप ने अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर जाकिर हसन को (0) पर चलता किया। तीसरी स्लिप पर यशस्वी जायसवाल ने यह कैच पकड़ा। तब बांग्लादेश का स्कोर 26 रन था। इसके बाद 29 रन के स्कोर पर आकाशदीप ने बल्लेबाज शादमान इस्लाम को 24 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद मोमिन उल हक के साथ कप्तान नाजमुल शांतो सधे अंदाज में रन जुटाते रहे और खेल को पहले सत्र के अंत तक ले गए। पहले सत्र में कुल 26 ओवर डाले गए। बांग्लादेश ने लंच तक 2 विकेट खोकर 74 रन बना लिए थे। तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। लंच के बाद 29वें ओवर में अश्विन ने मेहमान कप्तान नाजमुल शांतों को 31 रन पर एलबीडब्ल्यू करके तीसरी सफलता दिलाई। शांतों ने अपनी इस पारी में सात चौके लगाए। बांग्लादेश ने यह विकेट 80 रन के स्कोर पर खोया। इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। मैदान पर कवर डाले गए पर कवर पर भी पानी भर गया। इसके बाद अंपायरों ने खेल समाप्त करने की घोषणा की। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 107 रन बना लिए हैं।

बांग्लादेश स्कोर बोर्ड पहली पारी

जाकिर- कैच यशस्वी जायसवाल, बोल्ड आकाशदीप-0 (24)

शादमान –एलबीडब्ल्यू-आकाशदीप-24 (36)

नजमुल- एलबीडब्ल्यू-अश्विन 31 (54)

कुल स्कोर (पहला दिन) तीन विकेट पर 107

इंडिया टीम गेंदबाजी बुमराह

9-4-19-0

सिराज 7-0-27-0

अश्विन 9-0-22-1

आकाशदीप 10-4-34-2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here