कानपुर के एतिहासिक मैदान ग्रीनपार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन का मैच बारिश की वजह से पूरा दिन नहीं हो पाया। अब दूसरे दिन के मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। सुबह से ही धीमी बौछार कानपुर को भिगा रही है। ऐसे में मैच समय से शुरू हो पायेगा इसका सकंट बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार 80 फीसदी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में ग्रीनपार्क के मैदान को कवर कर दिया गया है। अगर धूप खिली तो बांग्लादेश के खिलाड़ी अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाने मैदान में उतर सकते हैं। उधर रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से भारतीय और बांग्लादेशी प्रशंसक भी नाखुश नजर आ रहे हैं।
