दिल्‍ली के ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने का काम रोका गया, जानिए इसकी वजह

0
95

न्यूज़लिंक हिंदी। सदर बाजार के एक पार्क में हाई कोर्ट के आदेश के बाद झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति स्थापित की जा रही है, लेकिन सदर बाजार के ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने का काम फिलहाल के लिए रोका गया है।

एमसीडी के एक अधिकारी ने आकर काम को रुकवा दिया हैं। हाई कोर्ट के आदेश पर दिल्‍ली विकास प्राधिकरण और दिल्‍ली नगर निगम मिलकर मूर्ति स्‍थापना के काम में लगातार जुटे हुए हैं।

इस बीच बृहस्‍पतिवार को, सोशल मीडिया पर एक फेक मैसेज डिस्‍ट्रीब्‍यूट हुआ और इसके बाद एक विशेष समुदाय के लोगों ने भीड़ जमाकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। लगभग 100 महिलाओं की भीड़ घटनास्‍थल पर धरने पर बैठ गईं।

पुलिस ने महिलाओं को समझाया, जिसमें बाद वहां स्थिति अभी सामान्‍य बनी हुई है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया, उत्‍तरी दिल्ली में शाही ईदगाह इलाके में हाई कोर्ट के आदेश पर रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति डीडीए पूर्ण रूप से लगा रहा है।

मूर्ति स्‍थापित किये जाने का काम भी चल रहा है, इस बीच कुछ स्थानीय लोगों में मैसेज सर्कुलेट किया गया कि की विरोध प्रदर्शन होगा, इसी वजह से कुछ लोग पहुंच गए थे। विरोध प्रदर्शन करने की पुलिस ने कोई इजाजत नहीं दी थी।

पुलिस ने फिलहाल सभी प्रदर्शनकारियों को अभी हटा दिया, आज जुमे की नमाज है, ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त उपाय भी किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों के अलावा पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगी। पुलिस ने एहतियातन इस पार्क की ओर जाने वाले रास्‍तों को बंद कर रखा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here