न्यूज़लिंक हिंदी, मथुरा। त्योहार पर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग ने कमर कस ली है। दशहरा पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की गई थी। अब दीपावली पर उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी विद्युत कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस दौरान रात के समय एसडीओ और जेई बिजली घरों पर मौजूद रहेंगे। विद्युत विभाग द्वारा अक्टूबर माह को अनुरक्षण माह के तौर पर विद्युत विभाग मना रहा है। 20 बिजली घरों की सभी 33 लाइनों का अनुरक्षण कार्य पूरा किया जा चुका है।
अधिकारी लगातार विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं। अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार ने 33 और 11 केवी के सब स्टेशन का निरीक्षण किया गया। रात के समय मथुरा कैंट सब स्टेशन, मशानी सब स्टेशन, औरंगाबाद सब स्टेशन और कृष्णा नगर सब स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। दिन के समय वृंदावन सब स्टेशन, पागल बाबा और चैतन्य विहार सब स्टेशनों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि निर्देशित किया गया है कि रात के समय भी संबंधित जेई को अलर्ट पर रहेंगे। जिससे उपभोक्ताओं को निबार्ध बिजली मिलती रहे।
दशहरा पर भी जनपदवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की गई थी। दीपावली को लेकर तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। 33 केवीए की लाइनों का अनुरक्षण का कार्य कराया गया है। 33 और 11 केवीए के सब स्टेशनों के अनुरक्षण का कार्य भी किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ट्रांसफार्मर में ऑयल बदल है। 11 केवीए पैनलों की टेस्टिंग कराया जाना सुनिश्चित किया है। ओवर हॉलिंग कराई गई है। वितरण परिवर्तकों का मेंटिनेंश किया गया है।
विद्युत विभाग नवरात्रों के बाद एक बार फिर एक्शन में हैं। ऊपर से मिले आदेशों के तहत नवरात्रों के दौरान विभाग की ओर से बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही को रोक दिया गया था। इसके बाद एक बार फिर बिजली चोरी करने वालों और विद्युत बिल के बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई है। नवरात्रि का डिसकनेक्शन नहीं किया जा रहा था, अब डिस कनेक्शन की कार्यवाही भी शुरू हो गई है। एसअई शहरी मनोज कुमार ने बताया कि जयगुरूदेव के पीछे कृष्णा धाम कॉलोनी में आठ स्थानों पर बिजली चोरी पकडी गई। इनके खिलाफ एफआईआर करा दी गई है।
ये भी पढ़ें : World Stroke Day 2023: कितने प्रकार के होते हैं स्ट्रोक, जानें इसके लक्षण और कारण
एसई शहरी मनोज कुमार, एक्सईएन, एसडीओ विद्युत कर्मचारियों टीम बना कर छापामार कार्यवाही कर रहे हैं। वहीं भगवान नगर फीडर क्षेत्र में टैकमेन सिटी के पास लोहे का काम करने वाले एक प्रतिष्ठान पर छापे मार कार्यवाही की गई। यहां बिजली चोरी पकडी गई। उपभोक्ता द्वारा लाइन डायरेक्ट चलाई जा रही थी। एसई शहरी मनोज कुमार ने बताया कि भगवान नगर हाई लाइन लॉस फीडर है, यहां काम्बिंग चल रही है। बिजली चोरी पकडे जाने पर हुई कार्यवाही में उपभोक्ता द्वारा राजस्व भी जमा कर दिया गया है। बिजली चोरी कराने में किसी कर्मचारी की संलिप्तता पाई पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सही मीटर बदलने जाने की जांच शुरू..
एक उपभोक्ता की रीडिंग स्टोर कर सही मीटर को बदल दिया गया था। जिससे बिजली निगम को आर्थिक नुकसान हुआ है। लक्ष्मी नगर सब डिवीजन क्षेत्र में सही मीटर बदलने एवं रीडिंग स्टोर के मामले में एसई देहात राजीव कुमार ने जांच टीम का गठन किया है। देहात एक्सईएन टेस्ट अभिषेक मिश्रा एवं एक्सईएन राया सिद्धार्थ रंजन इस प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने इस पर रिपोर्ट मांगी है। इस पर चीफ इंजीनियर आगरा ने जांच के आदेश दिये हैं।