कानपुर। पूर्णिमा के महा अवसर पर पिपरगवां स्थित करौली शंकर महादेव धाम लव कुश आश्रम में हजारों की संख्या में दीक्षा लेने देश-विदेश के भक्तगण पहुंचे। इस अवसर पर सभी भक्तों ने करौली शंकर महादेव गुरु के संग पंच महाभूति शुद्धि हवन किया। इसके बाद सिद्धि कार्यक्रम के बाद हजारों भक्तों ने मंत्र की दीक्षा ली जिसमे विदेशी शिष्यों ने भी भाग लिया।
ये भी पढ़ें: टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की धूम, 3 अलग-अलग वैरिएंट पर कंपनी दे रही ऑफर
