Kanpur News: शहर में एक और हत्या, तीन दोस्तों ने मिलकर युवक का रेता गला, गिरफ्तार

Kanpur News: गंगा बैराज बिठूर रोड पर युवक की गला रेतकर और सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई है।

0
375

न्यूजलिंक हिंदी, कानपुर। शहर में हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बार गंगा बैराज बिठूर रोड पर युवक की गला रेतकर और सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पूर्व विधायक के फॉर्म हाउस के बाहर पूरी घटना को अंजाम दिया। फॉर्म हाउस के सिक्योरिटी गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हे।

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रदीप (30) मूल रूप से कन्नौज का निवासी था। वो नवाबगंज थाना क्षेत्र के पहलवानपुरवा में किराए पर रहता था। प्रदीप रविवार रात को इलाके में रहने वाले दोस्त सूरज, अंकुर और ललित के साथ शराब पार्टी की थी। इस दौरान तीनों का प्रदीप से झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों में मिलकर पहले गला रेता और फिर सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से भाग रहे एक युवक को दबोच लिया, जबकि दो मौके से भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके अन्य दो को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: Gwalior News: मां के लिए बेटे ने अदा किया फर्ज, तो गुस्साई बीवी ने पत्थर उठाया फोड़ डाला सिर

गार्ड ने शव को फेंकते देखा
गंगा बैराज से बिठूर जाने वाले रोड पर एटा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश्वर सिंह के फॉर्म हाउस के बाहर शव फेंक दिया। इस दौरान तीनों शव का सिर ईंट से कूच रहे थे। चीख-पुकार सुन बगल वाले फॉर्म हाउस के गार्ड ने हत्याकांड को देख लिया और नवाबगंज थाने पर सूचना दी।

नशेबाजी में विवाद को बता रहे हत्या की वजह
नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पहले अंकुर और फिर छापेमारी करके हत्यारोपी सूरज और ललित को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के कपड़े खून से सने हुए थे। प्राथमिक पूछताछ में तीनों ने नशेबाजी के दौरान हुए विवाद में हत्याकांड को अंजाम देने की बात कही है। तीनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

”देर रात की वारदात है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले एक हत्यारोपी और फिर उसकी निशानदेही पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों हत्यारोपियों के कपड़े और हाथ खून से सने हुए थे। ई-रिक्शा पर भी खून था। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। – अकमल खान- एसीपी कर्नलगंज”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here