न्यूज़लिंक हिंदी, हमीरपुर। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में शादी से पहले बुआ को भतीजा बहला फुसलाकर ले गया। प्रेम-प्रसंग में भतीजे की इस करतूत से गांव के लोग भी हैरान है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बुआ और आरोपी भतीजे की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने 16 वर्षीय बेटी का अपहरण करने का आरोप गांव के ही युवक पर लगाया है। बता दे कि पारिवारिक रिश्तों को तार-तार करने वाली यह घटना हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई। यहां एक लड़की की शादी तय हो गई थी, उसकी अगले महीने बारात आनी थी। घर में शादी की तैयारियां भी चल रही थी। उसकी 21 अप्रैल को शादी होनी थी, लेकिन शादी से एक महीने पहले ही आरोपी अपने रिश्ते की बुआ को लेकर रफूचक्कर हो गया।
वहीं, आरोपी भी नाबालिग व पारिवारिक बताया जा रहा है। पिता ने दी तहरीर में बताया कि जिस समय उसकी बेटी का अपहरण हुआ। उस समय उसकी बड़ी बेटी घर पर ही थी। आरोपी अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर में आया और उसकी बेटी को डरा धमकाकर जबरन उठा ले गया।
घटना के समय बड़ी बेटी मौजूद थी, जिसने विरोध किया तो उसे गाली गलौच कर धमकाया गया। सरेआम बेटी को घर से अगवा कर ले जाने से पूरे गांव में लोग हैरान है। पीड़ित पिता ने बेटी की हत्या करने की आशंका जताई है। कहा कि घटना के चार दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस उनका सुराग नहीं लगा सकी है। कोतवाल रामआसरे सरोज का कहना है कि दोनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें : Delhi: आप’ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाया सवाल, घोटाले का पैसा कहां गया? आतिशी ने ईडी को दी चुनौती