न्यूज़लिंक हिंदी। वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन कर अयोध्या वापस जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। बता दे कि इस दुर्घटना में तेलंगाना के दो श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आईं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उनको दूसरी बस से अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया।
करौदी गांव में बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई
जानकारी के लिए बता दे कि तेलंगाना के हैदराबाद से 38 श्रद्धालुओं का जत्था रामलला का दर्शन करने तीन दिन पहले ट्रेन से अयोध्या पहुंचा था। वहां दर्शन के बाद श्रद्धालु प्राइवेट मिनी बस से काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी पहुंचे। वहां से लौटते समय आज यानी सोमवार सुबह में मोतिगरपुर क्षेत्र के करौदी गांव के पास बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।
अचानक हुई इस घटना से चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए। सभी को बाहर निकाला। फ़िलहाल सभी का इलाज कर चालक ने दूसरी बस से सभी यात्रियों को अयोध्या भेजा।
ये भी पढ़ें : पीएम ने आज के दिन को बताया ऐतिहासिक, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास