UP Lok Sabha Election 2024 Date: यूपी लोकसभा चुनाव की तारीख तय, 13 मई को होगा कानपुर में मतदान

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग आज 16 मार्च शनिवार दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव को पूरी जानकारी दे दी है। इसके साथ ही चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है।

0
276

न्यूज़लिंक हिंदी। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग आज 16 मार्च शनिवार दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव को पूरी जानकारी दे दी है। इसके साथ ही चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है। चुनाव आयोग की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में 7 चरणों में चुनाव संपन्न किए जाएंगे।

ये भी पढ़े : लोकसभा चुनाव: देश में 7 चरणों में होगा चुनाव, पहली वोटिंग 19 अप्रैल, आखिरी 3 जून को; नतीजे 4 जून को

13 मई को चौथे चरण के लिए मतदान किए जाएंगे। आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरकार के सामान्य कामकाज में महत्वपूर्ण बदलाव आ जाएगा। इसके साथ ही बताया की यूपी में लोकसभा चुनाव सात चरण में चुनाव होंगे। चौथे चरण में इटावा, कन्नौज और कानपुर समेत 13 सीटों पर मतदान होगा।

ये भी पढ़े : Kanpur: आचार संहिता से पहले इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, कलक्टरगंज में बनेगा कामर्शियल कांप्लेक्स, 34 लाख रुपये हर पार्षद को मिले

चौथे चरण में यूपी के इन जिलों में होंगी वोटिंग
शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में 13 मई को मतदान होगा। 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। वहीं नॉमिनेशन फाइल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। नामांकन की जांच 26 अप्रैल और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल तक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here