UP News : बनारस में सामूहिक बलात्कार के मामले में, 23 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज, जानिए आगे

0
92

उत्तर प्रदेश के बनारस में एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। और इस मामले में 23 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और छह अभियुक्तों को हिरासत में भी लिया गया है।

ये भी बता दें कि एफ़आईआर के मुताबिक, लड़की के साथ 29 मार्च से 3 अप्रैल तक अलग-अलग जगहों पर रेप किया गया। और इस मामले में लड़की की मां ने शिकायत भी दर्ज की है। और इतना ही नहीं एफ़आईआर में 12 अभियुक्तों के नाम हैं और 11 लोग अज्ञात हैं।

साथ ही इस मामले में डीसीपी वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि यह घटनाक्रम 29 मार्च से 4 अप्रैल तक का है। और उन्होंने कहा, “लड़की का कहना है कि 29 मार्च को वो अपनी मर्जी से दोस्त के पास गई थी।

और फिर 4 अप्रैल को लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी घर से चली गई है और इस संबंध में उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। “

मगर पुलिस ने उसी दिन लड़की को खोज लिया था, उस दिन लड़की और उनके परिवार वालों ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। और उन्होंने 6 अप्रैल को जाकर सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here