UP News: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने की योगी सरकार की जमकर तारीफ, राजनीति में आने पर कही ये बात

उत्तर प्रदेश के बलिया पहुंची हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने उत्तर प्रदेश खी योगी सरकार की जमकर तारीफ की। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों के जवाब में अपने डांस को करोड़ों फैंस होने का कारण बताया।

0
340

न्यूज़लिंक हिंदी। उत्तर प्रदेश के बलिया पहुंची हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने उत्तर प्रदेश खी योगी सरकार की जमकर तारीफ की। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों के जवाब में अपने डांस को करोड़ों फैंस होने का कारण बताया। इसके साथ ही सपना चौधरी ने कहा कि मेरे डांस में प्यूरिटी और पॉजिटिविटी है, मैं कोई स्टेप बनाती नही हूं। मैं कुछ भी ऐसा क्रीएट नहीं करती, प्रैक्टिस नही करती हूं। सपना ने कहा कि इंस्टेंट जो भी बनता है वो वाली बात है। महादेव अपने आप कर रहे हैं और पॉजिटिविटी और प्यूरिटी और एक सादगी है।

वहीं सपना चौधरी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के शासन काल की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ मुझे अच्छे लगते हैं। सीएम योगी का शासन काल बहुत अच्छा है। आज से पहले जब मैं यूपी आती थी तो दंगा, फसाद, मारपीट देखती थी गुंडाराज देखती थी। मैंने इसके पहले यूपी में अपने शो में विवाद देखे हैं लेकिन अब जब मैं यूपी में इंटर करती हूं तो बड़ा सेफ फील होता है। इसके अलावा जब सपना चौधरी से राजनीति में आने के सवाल पर पूछा गया तो उन्होंमने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं लोगों के प्यार को पॉलिटिक्स-वे में नहीं ले जा सकती।

अश्लील डांस और गानों को लेकर क्या कहा?
वहीं इस दौरान सपना चौधरी से जब आयोजनों में मंच पर अश्लील गाने और अश्लील डांस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं मानती। सबका अपना-अपना काम है, सब अपने-अपने काम को बखूबी निभाते हैं। मेरी जितनी जिम्मेदारी है और मुझे स्टेज पर मेरी जितनी लिमिट पता है और मैं अपने आप को कैसे प्रजेंट करती हूं, वो मेरी जिम्मेदारी है। बाकियों का मैंने ठेका नहीं लिया।

राजनीति में आने पर क्या विचार है?
वहीं इस दौरान सपना चौधरी से जब पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आने का सोच रही हैं। तो उन्होंने जवाब दिया कि फिलहाल कोई रुचि नहीं है और मैं अपनी लाइफ में बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि मेरी निजी राय ये है कि दो-तीन प्रतिशत को छोड़ दें तो अधिकतर कलाकार राजनीति नहीं कर सकते। क्योंकि एक आर्टिस्ट हमेशा आर्टिस्ट ही रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here