न्यूज़लिंक हिंदी। उत्तर प्रदेश के बलिया में भीषण कार हादसा हुआ है। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 10 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हादसे को लेकर जानकारी आ रही है कि तिलक चढ़ा कर लौट रही कार की पिकअप से टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दो वाहनों में आमने- सामने की टक्कर के बाद खुशी का मौका मातम में बदल गया। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि दो गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हुई है। दुर्घटना में मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Ballia SP, Dev Ranjan Verma says "Six people died and several others were injured in an accident between two cars and a pickup truck at around 3-3:30 am under Ballia's Bairiya police station area. The victims were returning from a function. The injured… pic.twitter.com/7wyuaVaQ2U
— ANI (@ANI) February 27, 2024
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूम पुर गांव से एक लड़की का तिलक चढ़ाकर दो मार्शल जीप में सवार लोग आज भोर दोकटी क्षेत्र के भगवानपुर गांव वापस लौट रहे थे कि तभी बैरिया थाना क्षेत्र के हल्दी बैरिया बॉर्डर पर स्थित सुघर छपरा मोड पर सामने से आ रही टमाटर लदी पिकअप ने दोनों जीपों में टक्कर मार दी।
ये भी पढ़े : Loksabha Election 2024: जनता भी वोटिंग करने क़ो आतुर, अंकल बोले-ज़ब तक जियेंगे Modi क़ो वोट देंगें #Video
इस हादसे में अमित कुमार गुप्ता (46),रणजीत शर्मा (32),यश गुप्ता(9), राज गुप्ता (11),राजेन्द्र गुप्ता(50) और एक अज्ञात उम्र लगभग 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बब्बन प्रसाद गौड़ (35), हजारी गुप्ता (60),रमाशंकर गुप्ता (60), सोनू गुप्ता (31), सतेन्द्र गुप्ता (55), पंकज गुप्ता (30), छितेश्वर गुप्ता (30), अमित (9) और परशु राम घायल हो गए ।
घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है । शेष घायलों का इलाज बलिया जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है ।