UP News: जालौन में भूलेश्वर मदिंर में दर्शन के दौरान कांवड़ियों व कमेटी कार्यकर्ताओं में चले लाठी डंडे…आठ घायल

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में भोलेनाथ के दर्शन करने में ग्रामीणों व कांवड़ियों में लड़ाई का मामला सामने आया है। दरअसल, भूलेश्वर मदिंर में दर्शन करने को लेकर सुरक्षा में लगे ग्रामीणों व कांवड़ियों में कहा सुनी होने लगी।

0
212

न्यूज़लिंक हिंदी। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में भोलेनाथ के दर्शन करने में ग्रामीणों व कांवड़ियों में लड़ाई का मामला सामने आया है। दरअसल, भूलेश्वर मदिंर में दर्शन करने को लेकर सुरक्षा में लगे ग्रामीणों व कांवड़ियों में कहा सुनी होने लगी। और देखते-देखते ही दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए, जिससे आठ ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सरावन व जालौन सीएचसी में भर्ती कराया गया। मदिंर में पुलिस मौजूद न होने से एक घंटे तक अफरा- तफरी मची रही है।

ये भी पढ़े : Bengaluru Water Crisis: जल बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला, पीने के पानी से कार धोने और बागवानी करने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना

दरअसल, शिवरात्रि पर भूरेश्वर मदिंर सरावन में जल चढ़ाने व दर्शन करने को लेकर प्रतिवर्ष लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती हैं। शुक्रवार सुबह लोधेसुर (बारावंकी) से कांवड़यों से भरी बस सरावन पहुंची। भूरेश्वर मदिंर में दर्शन करने को लेकर कांवड़ियों व सुरक्षा में लगे ग्रामीणों के बीच वहस होने लगी। ग्रामीणों का कहना हैं कि कांवड़ियों से लाइन से दर्शन करने को कहा जा रहा था। नशे में धुत कांवड़ियों ने सुरक्षा में लगे ग्रामीणों से कहासुनी होने लगी।

ये भी पढ़े : प्रयागराज: महाशिवरात्रि में माघ मेला के अंतिम स्नान पर्व पर छह लाख लोगों ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी

देखते-देखते कांवड़ियों में लाठी-डंडे चलना शुरू हो गया। इससे रोहित सिंह, रवींद्र चौहान, विहारी राठौर, गौरव सिंह आदि बुरी तरह से घायल हो गए। गोहन एसओ दिव्य प्रकाश तिवारी का कहना हैं लाठी डंडे चले हैं। आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए हैं। अभी तक तहरीर नहीं आई हैं। जांच की जा रही हैं, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here