न्यूज़लिंक हिंदी। मथुरा में बुधवार को सुबह मिली खबर के अनुसार फरह थाना क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग पर बदमाश से हुई मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली।
पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश पंकज यादव को एनकाउंटर में मार गिराया, पुलिस ने मौके से चोरी की मोटरसाइकिल रिवाल्वर, पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश पंकज यादव सिपाही और ठेकेदार की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश का नाम पंकज यादव है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेंद्र शाही ने बताया कि सुबह चार बजे बदमाश को फरह पर होने की मुख्य सूचना मिली थी। पुलिस ने उसे साथी के साथ घेर लिया था। पंकज ने गोली चलाई तो पुलिस ने भी गोली चलाई तो पंकज गिर गया। उसके तीन गोली लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथी भागने में पूर्ण सफल रहा। पंकज पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल सवार यादव को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने टीम पर गोलीबारी तुरंत ही शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ टीम ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें पंकज यादव मारा गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में पूर्ण सफल रहा।