न्यूज़लिंक हिंदी। जल्द ही कानपुर के लोगों को अयोध्या जाने के लिए दो लग्जरी ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। आनंद विहार से अयोध्या वाया कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 30 दिसंबर से शुरू होगी। इस दिन सेंट्रल स्टेशन पर स्वागत समारोह भी होगा। इसे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक से चलाने की तैयारी है।
इसके अलावा अमृत भारत ट्रेन भी आनंद विहार से अयोध्या से दरभंगा तक 30 दिसंबर से चलेगी। यह ट्रेन भी कानपुर होकर चलेगी। दोनों ट्रेनों के शेड्यूल का इंतजार है। उद्घाटन के दिन अमृत भारत ट्रेन अयोध्या से दरभंगा के बीच चलेगी, जबकि नियमित संचालन के तहत आनंद विहार से कानपुर होकर अयोध्या और दरभंगा जाएगी।
ये भी पढ़े : Politics: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान देते हुए कहा- अखिलेश INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं
22 जनवरी को राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले ये ट्रेनें चलने लगेंगी। इस तरह कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस चलने लगेंगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि दोनों ट्रेनों के शेड्यूल का इंतजार हो रहा है। इनका शेड्यूल आने पर प्लेटफार्म तय किया जाएगा।
अभी अयोध्या जाने के लिए वैकल्पिक ट्रेनें- कैफियात एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस, इंदौर पटना, फरक्का, गोरखपुर एक्सप्रेस, कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, दरभंगा क्लोन, कामाख्या एक्सप्रेस, द्वाराका, मऊ एक्सप्रेस, दरभंगा साबरमती और मरुधर एक्सप्रेस ट्रेनें सप्ताह में एक, दो और तीन दिन चलती हैं।
ये भी पढ़े : Ayodhya News : रामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन राम मंदिर श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो गया
अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लोड का आकलन करते हुए बंद चल रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्री लोड की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद इसे मुख्यालय में अवगत कराया जाएगा। यात्रियों के हित के लिए अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे उपयुक्त रास्ता निकालेगा।