UP Nikay Chunav 2023: भाजपा के भीतरघातियों से कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, इस वार्ड में तीन खेमें में बटे नेता, जानें…

0
72

कानपुर। निकाय चुनाव में टिकट बटवारे से नाखुश भाजपाई अब सेंध लगाने में जुट गए हैं। वार्ड 84 जूही कला में भीतरघातियों की वजह से कांग्रेस की बल्ले-बल्ले हो गई है। यहां कल तक जो लोग जीते हुए पार्षद के साथ खड़े थे, उन्होंने पाला बदल लिया है। टिकट न मिलने और विनिंग पार्षद परिवार को तीसरी बार टिकट देने पर अंदरखाने विरोध शुरू हो गया है। भाजपा की एक टीम तो कांग्रेस के खेमें में जाकर बैठ गई है, और कुछ ने वार्ड छोड़ दिया है।
जूही कलॉ में 2014 में भाजपा के टिकट से संदीप जायसवाल पहली बार जीतकर पार्षद बने। पीएम मोदी की लहर में एक तरफा मतदाताओं ने वोट किए, जिसमें विरोधी चारो खाने चित्त हो गए। 2017 में जब दोबारा निकाय चुनाव हुआ तो इस सीट का आरक्षण बदला और सीट महिला हो गई। लेकिन, क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम फैक्टर काम आया है हिंदुओं का चेहरा बनकर उभरे संदीप की पत्नी अल्पना जायसवाल को पार्टी ने दोबारा टिकट दे दिया। इस चुनाव में संदीप की पत्नी कम अंतर से चुनाव जीतीं। इस चुनाव के बाद से ही संदीप के समर्थकों और स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि पार्षद जीतने के बाद से क्षेत्र से गायब हो गए। कोई कार्य नहीं कराया। किसी अपने के साथ खड़े भी नहीं हुए। इसी बीच क्षेत्र में पार्टी से गुप्ता गुट खड़ा हो गया। जो अपनों को टिकट दिलाने के लिए एकजुट हुआ और विधायकों और पदाधिकारियों से संपर्क बनाना शुरू कर दिया। क्षेत्र में एक और पिछड़ा वर्ग में पदाधिकारी ने बगावत छेड़ दी। 2023 के लिए जब सीट पिछड़ों के लिए आरक्षित हुई तो इस मौके को सभी बागी भुनाने में जुट गए। उनको उम्मीद थी कि इसबार सिटिंग पार्षद को टिकट मिलना असंभव है। लेकिन, जब सूची आई तो सभी हक्का-बक्का रह गए। संगठन ने एक बार फिर संदीप जायसवाल को टिकट दे दिया। जिसके बाद से ही दबे सुर में विरोध शुरू हो गया है। अंदर खाने में पार्षद को लड़ाने वाली भजपा की मजबूत टीम कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ खड़ी है। वहीं, जिस टीम को टिकट नहीं मिला है वह दूसरे वार्डों में जाकर भाजपा के प्रत्याशी को लड़वाने में जुट गए हैं। हालात यह है कि अब पार्षद के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला कोई नहीं बचा है। पार्षद घर-घर जाकर लोगों से एक बार फिर लड़ाने की बात कह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here