यूपी। नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने 9 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर आ रहे हैं। वह उस्मानपुर के कमर्शियल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम की रैली में भाजपा नेतृत्व का ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का प्लान है। इसलिए भाजपा कार्यकर्ता पीले चावल देकर आम जनमानस को जनसभा में आमंत्रित कर रहे हैं। शनिवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के निर्देश के बाद कार्यकर्ताओं ने घर पहुंचना भी शुरू कर दिया है। इसदौरान कार्यकर्ता मतदाता पर्ची भी बाटेंगे।
भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र मुख्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। तय किया गया कि कमर्शियल ग्राउंड उस्मानपुर में मुख्यमंत्री योगी का आगमन 9 बजे होगा। बैठक में मंडल अध्यक्षों से आग्रह किया गया कि चुनाव प्रचार एवं बूथ विजय अभियान के साथ-साथ मुख्यमंत्री के आगमन का प्रचार प्रसार अपने-अपने बूथों पर करना है। कानपुर महानगर की प्रत्येक वार्ड की जनता की सहभागिता कार्यक्रम में हो। मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने वाले आम जनमानस को बूथों पर संपर्क के साथ-साथ मतदाता पर्ची बांटते हुए पीले चावल देकर आमंत्रित करें। बैठक से पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, विजय बहादुर पाठक, विधायक महेश त्रिवेदी, रणवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रकाश शर्मा, सभा एवं मंच प्रमुख सत्येंद्र मिश्रा, दक्षिण जिला अध्यक्ष वीना आर्या, मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी आदि दर्जनभर नेताओं ने सभा स्थल एवं हेलीपैड का निरीक्षण किया। बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की महामंत्री प्रियंका सिंह रावत, पूनम द्विवेदी, पवन प्रताप सिंह, शिव राम सिंह, सुनील नारंग, शैलेन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।