खेल डेस्क। यूपी टी-20 लीग की ट्राफी पर काशी रुद्रास ने कब्जा कर लिया है। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में काशी के कप्तान करन शर्मा के धमाकेदार अर्धशतक और प्रिंस यादव के नाबाद 32 रनों की बदौलत काशी रुद्रास ने 7 विकेट से मेरठ को करा दिया। मेरठ मेवरिक्स की टीम ने पहले खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की टीम ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर मैच जीत लिया। टीम ने तीन विकेट गंवाकर 150 रन बना लिए और मेरठ से ताज छीन लिया। फाइनल मुकाबले में 76 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने वाले कप्तान करन शर्मा की अहम भूमिका रही। इससे पहले काशी के गेंदबाज अटल बिहारी राय और बॉबी यादव ने तीन-तीन और शरीम और प्रिंस यादव ने 1-1 विकेट लिया।

काशी रुद्रास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मेरठ मेवरिक्स की ओर से ओपनिंग करने ओवैस अहमद और स्वास्तिक चिकारा क्रीज पर आए। तीसरे ओवर में टीम को दो बड़े झटके लगे। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बॉबी यादव की गेंद पर ओपनर बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा (18) पर कीर्तिवर्धन उपाध्याय को कैच देकर पवेलियन लौट गए। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर बॉबी यादव ने कप्तान माधव कौशिक को शून्य पर ही चलता कर दिया। इसके बाद टीम लड़खडा गई। चौथे ओवर में अटल बिहारी-राय ने ओवैस अहमद को एलबीडब्ल्यू कर दिया। पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर मेरठ को चौथा झटका लगा। बॉबी यादव ने प्रमुख बल्लेबाज रिंकू सिंह को 4 रनों पर बोल्ड मारकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 11वें ओवर में जब मेरठ का स्कोर 64 पहुंचा था कि इसी दौरान काशी के प्रिंस यादव की गेंद पर मेरठ के बल्लेबाज शोएब सिद्दकी (10) ने कीर्तिवर्धन उपाध्याय को कैच दे दिया। इसके बाद ऋतुराज शर्मा ने टीम को संभाला। 18वें ओवर में अटल बिहारी की गेंद पर ऋतुराज शर्मा (53) रन बनाकर कैच दे बैठे। उन्होंने पारी के दौरान चार चौके और दो छक्के लगाए। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर यश गर्ग शून्य पर शिवा सिंह को कैच देकर पवेलियन लौट गए। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शारिम ने दिव्यांश जोशी (40) को कैच देकर पवेलियन लौट गए। मेरठ ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन बनाए।
लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी काशी रुद्राश की शुरुआत अचछी रही। कप्तान करन शर्मा और शिवा सिंह ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए। छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर शिवा सिंह 30 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कार्तिक त्यागी की गेंद पर वह दिव्यांश जोशी को कैच दे बैठे। अगली ही गेंद पर प्रियांशु पांडेय भी शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए प्रिंस यादव ने कप्तान करन शर्मा के साथ तेजी से रन बटोरे। 16वें ओवर में जब ड्रिंक टाइम हुआ तो इस समय तक कप्तान करन शर्मा और प्रिंस यादव ने मिलकर स्कोर बोर्ड पर 133 रन जोड़ लिए थे। जब टीम को जीत के लिए महज चार रन चाहिए थे इसी दौरान 18वें ओवर में कप्तान करन शर्मा (76) रन पूर्णांक त्यागी की गेंद पर वह आरके सिंह को कैच दे बैठे। उन्होंने 57 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के लगाए। काशी रुद्राश की टीम ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर तीन विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए, और मैच जीत लिया। प्रिंस यादव ने चौका मारकर टीम को मैच जिताया। उन्होंने 34 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। अंकुर मलिक ने 5 गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
स्टेडियम की ओर बढ़ी बेकाबू भीड़, पुलिस का छूटा पसीना
मेरठ और काशी के बीच शनिवार को खेले गए यूपी टी-20 लीग के फाइनल मुकाबले में क्रिकेट की दीवानगी देखी गई। उम्मीद से ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंचने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। जितने दर्शक स्टेडियम के अंदर थे, उतने ही दर्शक मैदान के बाहर खड़े थे। बेकाबू दर्शक कई बार स्टेडियम के अंदर पहुंचने के लिए हदों को लांघते दिखे। कई युवा दर्शक तो ग्रीनपार्क की दीवार पर चढ़कर अंदर घुसने लगे। जिसके बाद पुलिस को लाठिया पटकर भीड़ को भगाना पड़ा। अंत में आयोजकों को अनांउस करना पड़ा कि जो भीड़ बाहर खड़ी है वह घर चली जाए, मैदान में जगह नहीं है। स्टेडियम के अंदर तो एक युवक पुलिस से भिड़ गया। हांथापाई होते देख लोगों को बीच बचाव करना पड़ा।
ढोल और बॉलीवुड गानों पर झूमें क्रिकेट प्रेमी
मैच के दौरान पूरा स्टेडियम ढोल और फिल्मी गीतों से गूंज उठा। इस बीच दर्शकों ने जमकर मस्ती की। ग्रीनपार्क स्टेडियम की कोई भी पवेलियन ऐसी नहीं थी जहां पैर रखने की जगह हो। आईपीएल की तर्ज पर ही हर चौके और छक्कों पर दर्शक जश्न मनाते रहे। इस दौरान आयोजकों के चेहरे खिले दिखाई दिए।