कानपुर। काशी रुद्राश यूपी टी-20 लीग के फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई। शुक्रवार को खेले गए पहले सेमी फाइनल मैच में काशी ने नोएडा सुपर किंग्स को 26 रनों से हरा दिया। नोएडा ने टॉस जीतकर काशी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जो नोएडा के लिए गलत साबित हुआ। काशी की टीम ने कप्तान करन शर्मा के शतक की बदौलत 20 ओवरों में दो विकटों के नुकसान पर 189 रन बनाए। जिसके जवाब में खेलने उतरी नोएडा की टीम 163 रन ही बना सकी, जबकि आठ विकेट भी खो दिए। करन शर्मा मैन ऑफ द मैच चुने गए। काशी के मोहम्मद शारिम ने सर्वाधिक पांच, अटल बिहारी-राय और प्रिंस यादव ने एक-एक विकेट लिया।
काशी रुद्राश की ओर से कप्तान करन शर्मा और प्रियांशु पांडेय ने पारी की शुरुआत की। तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने प्रियांशु पांडेय (2) का विकेट लिया। इसके बाद शिवम बंसल के साथ मिलकर करन शर्मा ने शतकीय साझेदारी की। 132 रन पर 17वें ओवर की चौथी गेंद पर काशी का दूसरा विकेट शिवम बंसल के रूप में गिरा। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शिवम कैंच आउट हो गए। शिवम बंसल ने 41 गेंदों में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 56 रन बनाए। 20 ओवर में टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। कप्तान करन शर्मा ने 63 गेंदों में 7 छक्कों और 8 चौकों की मदद से नाबाद 105 रन और प्रिंस यादव ने तीन चौकों की बदौलत 10 गेंदों में 17 रन बनाए।
जवाब में खेलने उतरी नोएडा की टीम को तीसरे ओवर में सामर्थ सिंह (3) के रूप में पहला झटका लगा। छठे ओवर में भुवनेश्वर भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। 14वें ओवर की पहली गेंद पर ओपनल अलमास शौकत प्रिसं यादव की गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 37 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौके लगाकर 58 रन बनाए। 15वें ओवर में कप्तान नितीश राणा (42) पर आउट हो गए। नोएडा के 123 रन पर 4 विकेट गिर गए। 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर प्रशांत वीर भी अटल बिहारी का शिकार बने। वह 13 रन बनाकर कैच आउट हो गए। 18वें ओवर में आदित्य शर्मा रन आउट हो गए। 162 रन पर सातवां विकेट गिरा। मोहम्मद शारिम की गेंद पर ओशो मोहन 7 रन पर आउट हो गए। इसी ओवर में मनीष सोलंकी शून्य पर पवेलियन चलते बने। 20 ओवर में नोएडा की टीम 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी।