प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे से पहले मेट्रो अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुटा है। बुधवार को मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों संग दौरा किया।
इस दौरान वह सभी नए अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। उन्होंने कानपुर रेलवे स्टेशन से मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाले मार्ग का भी जायजा लिया।
सुशील कुमार ने कहा कि, कानपुर मेट्रो शहर के अंदर महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ने के साथ-साथ शहर के बाहर यात्रा करने वालों के लिए भी वरदान साबित होगी। इसके लिए मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी की परिकल्पना के तहत मेट्रो स्टेशनों को रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों के नजदीक बनाया गया है।
कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन घंटाघर चौराहे की तरफ स्थित है। यहीं अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के विस्तार का कार्य भी प्रगति पर है। ऐसे में रेलवे अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद नियत किए गए स्थान पर रेलवे मार्ग से मेट्रो स्टेशन के मार्ग को जोड़ा गया है।
इस मार्ग के माध्यम से यात्री सहजता से परस्पर मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक पहुंच पाएंगे। यात्री सेवा विस्तार के बाद कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, चुन्नीगंज बस स्टेशन, रावतपुर रेलवे स्टेशन, रावतपुर बस स्टेशन और कल्यानपुर रेलवे स्टेशन ऐसे प्रमुख यातायात स्थल होंगे जहां मेट्रो स्टेशन के माध्यम से यात्रियों को मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
आने वाले समय में झकरकटी बस स्टेशन भी मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा। इससे शहरवासियों के लिए शहर के अंदर यात्रा करने के साथ-साथ शहर के बाहर यात्रा भी आसान हो जाएगी।
सोमदत्त प्लाजा, ग्रीनपार्क जाना होगा आसान
चुन्नीगंज स्टेशन के बाद नवीन मार्केट स्टेशन से क्रिस्टल पार्किंग, परेड चौराहा, नवीन मार्केट और सोमदत्त प्लाजा नजदीक पड़ते हैं। शहर के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल आनंदेश्वर मंदिर, परमट पहुंचने के लिए और मूलगंज जाने के लिए भी इस स्टेशन पर उतरा जा सकता है।
क्रिकेट के शौकीन यहां उतरकर ग्रीन पार्क स्टेडियम जा सकते हैं। उर्सला अस्पताल जाने के लिए भी यही सबसे नजदीकी स्टेशन है। इसके बाद आने वाले बड़ा चौराहा स्टेशन पर उतरकर बड़ी आसानी से जिला न्यायालय, कानपुर प्रधान डाकघर, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, जेएस टावर व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जाया जा सकता है।
शॉपिंग के लिए जेड स्क्वायर मॉल और शिवाला मार्केट तथा घूमने के लिए नानाराव पार्क भी यहां से बहुत नजदीक हैं। अगला स्टेशन, नयागंज मेट्रो स्टेशन है, जहां से बिरहाना रोड, मेगा मॉल, एलआईसी बिल्डिंग, फूलबाग चौराहा, सागर मार्केट, एस एन सेन बालिका विद्यालय, कानपुर कैंट आदि जगहों पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।
इस क्रम में पड़ने वाले आखिरी स्टेशन कानपुर सेंट्रल से रेलवे स्टेशन के अलावा घंटाघर चौराहा, लाटूश रोड, कलेक्टरगंज मार्केट और नयागंज मार्केट सबसे नजदीक पड़ते हैं।