मैच देखने गई Urvashi Rautela को लगा लाखों का चूना, स्टेडियम में गुम हुआ 24 कैरेट गोल्ड आईफोन

उर्वशी रौतेला ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में मेरा 24 कैरेट असली सोने का फोन खो गया। अगर किसी को यह मिले तो कृपया मदद करें। यथाशीघ्र मुझसे संपर्क करें। मदद मांगते हुए उर्वशी ने अपनी पोस्ट में अहमदाबाद पुलिस को टैग किया है और लिखा है कि मुझे मदद की जरूरत है।

0
294

न्यूज़लिंक हिंदी। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) शनिवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मैच का लुत्फ़ उठाने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची थी। इस दौरान वह ब्लू ड्रेस में स्टैंड्स से टीम इंडिया (Team India) को चीयर करती नजर आई थीं। हालाँकि, उनको यह मैच देखना भारी पड़ गया। दरअसल, मैच के दौरान उनका 24 केरैट सोने से बना आईफ़ोन खो गया। उर्वशी ने ट्वीट के करके यह जानकारी फैंस के साथ साझा की और लोगों से अपील की है कि अगर किसी को फ़ोन मिले, उन्हें सम्पर्क करें। उर्वशी का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लागातार लोग इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।

उर्वशी ने क्या लिखा?
उर्वशी रौतेला ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में मेरा 24 कैरेट असली सोने का फोन खो गया। अगर किसी को यह मिले तो कृपया मदद करें। यथाशीघ्र मुझसे संपर्क करें। मदद मांगते हुए उर्वशी ने अपनी पोस्ट में अहमदाबाद पुलिस को टैग किया है और लिखा है कि मुझे मदद की जरूरत है। इसके बाद आगे उर्वशी ने लिखा है कि किसी ऐसे व्यक्ति को टैग करें जो मदद कर सके। उर्वशी रौतेला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए भारत पाकिस्तान मुकाबले को देखने के लिए पहुंची थी। उर्वशी मैच से पहले जिस होटल में रूकी थीं। उन्होंने उस होटल का भी एक वीडियो पोस्ट किया था।

ये भी पढ़े : नवरात्रि में Jacqueline Fernandez के लिए व्रत रखेगा महाठग सुकेश चंद्रशेखर, जेल से खत लिखकर बताया दिल का हाल

उर्वशी ने शेयर किया था स्टेडियम का वीडियो
वहीं इससे पहले उर्वशी रौतेला ने अपना स्टेडियम से एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो भारत को जीत की तरफ बढ़ता हुआ देखकर काफी खुश नजर आ रही हैं। टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस ब्लू ड्रेस पहनकर स्टेडियम पहुंची थी। एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। वहीं इससे पहले भी उर्वशी कई बार मैच देखते हुए स्पॉट की गई है।

ये भी पढ़े : Shardiya Navratri 2023: दिनभर व्रत रखकर मां शैलपुत्री की करें आराधना, शाम की आरती के बाद करें यह काम

पुलिस तक पहुंचा मामला
उर्वशी के इस पोस्ट पर अहमदाबाद पुलिस ने रिस्पांस दिया है। अहमदाबाद पुलिस ने एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके इस फोन से जुड़ी सारी डीटेल्स मांगी है ताकि वो फोन की खोजबीन शुरू कर सकें। हालांकि इससे पहले कई सितारे के मैच के दौरान फोन खो चुके हैं। इसी स्टेडियम में इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का फोन खो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here