उत्तरप्रदेश: सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से की मुलाकात, यूपी में इस दिन होगा मंत्रिमंडल विस्तार

हालांकि हमेशा आगे बढ़कर मंत्रिमंडल विस्तार पर बयान देने वाले ओम प्रकाश राजभर इस बार कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।

0
196

न्यूज़लिंक हिंदी। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उत्तरप्रदेश में चर्चाएं तेज हो गयी हैं। एक तरफ जहां सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की तो इन चर्चाओं ने और तेज राजनीति माहौल और गरमा गया है । सूत्रों की मानें तो 10 नवंबर की तारीख तय हुई है जिस दिन यूपी मंत्रिमंडल विस्तार होगा।

भाजपा के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों को भी लोकसभा चुनाव लड़ाया जाएगा। ऐसे में जो मंत्री लोकसभा चुनाव जीत जाएंगे उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना होगा। उनके इस्तीफे से खाली हुई सीटों को भरने के लिए जुलाई 2024 बाद दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार होगा।

कुछ खास नेताओं को बनाया जा सकता है मंत्री..
10 नवंबर को राजभवन में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के साथ दो अन्य नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है। चर्चा ये भी है कि इन दोनों नेताओं को लखनऊ पहुंचने के लिए कह दिया गया है हालांकि हमेशा आगे बढ़कर मंत्रिमंडल विस्तार पर बयान देने वाले ओम प्रकाश राजभर इस बार कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।

10 नवंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार..
 पिछले दिनों प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ की राज्यपाल से मुलाकात के बाद चर्चा है कि 9 नवंबर को अयोध्या में कैबिनेट की बैठक के बाद अगले दिन 10 नवंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।

ये भी पढ़ें : कौन हैं ओरी जो सेलिब्रिटीज के साथ जमकर देते हैं पोज? अंबानी परिवार से भी है लिंक

इस विस्तार में ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह के अलावा लोकसभा चुनाव के दौरान जाति समीकरण साधने के लिए एक दो और चेहरों को जगह मिल सकती है। चर्चा ये भी है कि कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं। सीएम योगी अपनी सरकार के डेढ़ वर्ष के मंत्रियों के प्रदर्शन के आधार पर उनके विभागों में तबादला कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here