न्यूज़लिंक हिंदी। उत्तर प्रदेश की 10 सीटों राज्यसभा सीटों के लिए विधासनभा परिसर में मतदान जारी है। राज्यसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी में भगदड़ जैसे हालात है। लगातार क्रॉस वोटिंग की खबरें भी सामने आ रही हैं। जिसपर सपा मुखिया अखिलेश यादव भाजपा पर बड़ा हमला बोला है।
बागियों पर कार्रवाई होगी
बता दे कि कॉस वोटिंग के मामले में अखलेश यादव ने कड़ा रुख अपना लिया है। उन्होंने कहा कि बागियों पर कार्रवाई होगी। आगे उन्होंने कहा- राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है, जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा।
अखिलेश ने कहा कि मैं किसी की अंतराआत्मा के बारे में नहीं जानता
सपा मुखिया ने कहा- ऐसे लोगों पर कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि दिल्ली से अगर किसी को फोन आएगा तो कोई कैसे मना करेगा? अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल के सवाल पर कहा कि वोट देना उन पर निर्भर करता है। वहीं, उन्होंने कहा कि मैं किसी की अंतराआत्मा के बारे में नहीं जानता। प्रदेश की जनता सब देख रही है।
ये भी पढ़ें : IND vs ENG: मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने Dhruv Jurel, 22 साल बाद टुटा ये रिकॉर्ड