Video: दोस्तों ने यूं बचाई दोस्त की जान, गहरी खाई में गिरने वाली थी कार, लोग बोले- ‘यमराज को भी वापस लौटना पड़ा’

सोशल मीडिया पर आये दिन कई विडिओ वायरल होते रहते है, कई बार तो दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आते हैं। ऐसे वीडियो भावुक कर देने वाले होते हैं।

0
815

न्यूज़लिंक हिंदी। सोशल मीडिया पर आये दिन कई विडिओ वायरल होते रहते है, कई बार तो दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आते हैं। ऐसे वीडियो भावुक कर देने वाले होते हैं। इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ दोस्त अपने साथी को मौत के मुंह से निकालकर लाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हैं और दोस्तों की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी लगातार दे रहे हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार गहरी खाई में गिरने के कगार पर है। वहीं, कुछ दोस्त कार में मौजूद शख्स को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। शख्स पर कार से निकलने की कोशिश कर रहा है। दोस्तों की मदद से शख्स कार से निकलने में कामयाब होता है। वहीं, कार गहरी खाई में गिर जाती है।

ये भी पढ़े : कौन हैं धीरज साहू, जिनके ठिकानों पर IT की छापेमारी में मिले 200 करोड़ कैश

यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है और दोस्तों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, “जिसके दोस्त साथ देने वाले हों, वहां से यमराज को भी खाली हाथ लौटना होगा।”

ये भी पढ़े : संसद पहुंचा रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का विवाद, महिला MP बोलीं- मेरी बेटी थिएटर से रोते हुए निकली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here