न्यूज़लिंक हिंदी। भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है। वहां भारतीय क्रिकेट टीम को 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। इस दौरे में सबसे पहले टी20 मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा। इस सीरीज़ के लिए अभी तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है।
अभी तक की जानकारी के हिसाब से ये तो साफ हो गया है कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे और T20 नहीं खेलने वाले, जिसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि उन्होंने व्हाइट बॉल सीरीज से ब्रेक लिया है। पर क्या वो टेस्ट सीरीज में खेलेंगे? इस सवाल पर अभी सस्पेंस है। वैसे द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो विराट साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैच में खेलते दिख सकते हैं।
विराट कोहली ने अपने फैसले के बारे में BCCI को बताया
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन अभी नहीं हुआ है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी जल्दी ही इसे लेकर बैठक करेगी। उस बैठक से पहले इंडियन एक्सप्रेस ने सेलेक्शन कमिटी से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा कि कोहली ने BCCI और सेलेक्टर्स को ये बता दिया है कि वो व्हाइट बॉल सीरीज से ब्रेक लेना चाहते हैं। और, जब वो वापसी करना चाहेंगे तब उस बारे में बता देंगे।
सूत्रों के मुताबिक उन्होंने BCCI को ये भी बताया कि वो रेड बॉल क्रिकेट में खेलेंगे। इससे ये साफ हो जाता है वो साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट 3 जनवरी 2024 से केपटाउन में होगा।
ये भी पढ़े : गोरखपुर: अब इंडिया की जगह भारत लिखने की तैयारी कर रहा है नगर निगम, मेयर ने बनाई योजना
लंदन में छुट्टियां मना रहे विराट कोहली
विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 11 पारियों में 765 रन बनाए थे। फिलहाल कोहली लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। इससे पहले उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक इसी साल सितंबर में लिया था।