दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले अचानक भारत लौटे Virat Kohli, ये है वजह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज अब करीब है। पहला मुकाबला क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर से खेला जाना है, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाता है।

0
318

न्यूज़लिंक हिंदी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज अब करीब है। पहला मुकाबला क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर से खेला जाना है, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाता है। इसके लिए टीम इंडिया अपनी तैयारी में जुटी है। लेकिन इस बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका से वापस घर यानी भारत लौट आए हैं।

ये भी पढ़े : New Year 2024: सोमवार से हो रही है नए साल की शुरुआत, महादेव की कृपा पाने के लिए कर लें ये काम

घबराने वाली बात नहीं है!
BCCI सूत्रों के मुताबिक विराट कोहली के मामले में घबराने की बात नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर नहीं हुए हैं, वो दोनों मैच खेलेंगे। विराट कोहली के शुक्रवार को साउथ अफ्रीका पहुंचने की बात कही जा रही है। हालांकि फैमिली इमरजेंसी की वजह से विराट कोहली की तैयारियां बाधित जरूर हुई हैं।

कोहली का रहेगा अहम रोल
बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का सबसे अहम रोल रहेगा। साउथ अफ्रीका में कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है ऐसे में विराट पर बल्लेबाजी की ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी। विराट ने साउथ अफ्रीका में 51 से ज्यादा की औसत से 719 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, अगर विराट का बल्ला चला और गेंदबाजों का साथ मिला तो इस बार ये कारनामा किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : Kanpur News: सांसदो को अलोकतांत्रिक निलंबन के विरोध में सपाईयों का जगह-जगह प्रदर्शन

रुतुराज गायकवाड की इंजरी गंभीर, पूरी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
इस बीच दूसरी खबर ये है कि रुतुराज गायकवाड भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ को 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। यही कारण रहा कि वे तीसरे और आखिरी वनडे में भी नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया और उन्होंने पारी का आगाज किया।

बताया जाता है कि वे बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। अब पता चला है कि गायकवाड के दो टेस्ट मैचों से पहले ठीक होने की कोई संभावना नहीं है और टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से सलाह लेने के बाद उन्हें तुरंत रिलीज करने का फैसला किया है। उनके शनिवार तक भारत पहुंचने की उम्मीद है। 30 दिसंबर को समाप्त होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद भारतीय खिलाड़ी केपटाउन जाएंगे, जहां 3 जनवरी को दूसरा और अंतिम टेस्ट शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here