न्यूजीलैंड के खिलाफ 300वां ODI खेलेंगे विराट कोहली, रन चेज करते हुये जड़े 28 शतक…पढ़े कोहली का शानदार सफर

यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 02.30 बजे से शुरू होगा।

0
179
विराट कोहली।

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली 2 मार्च को चैंपियनशिप ट्रॅाफी में अपना 300वां मैच खेलेंगे। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 02.30 बजे से शुरू होगा। विराट कोहली ने हाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। इसके बाद कोहली एक बार फिर से ओडीआई क्रिकेट में चमकता सितारा बन गये हैं। भारत ही नहीं पाकिस्तान के लोगों में भी उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ गई है।

ऐसे में आज हम कोहली के शानदार अब तक के ओडीआई सफर की जानकारी साझा करने जा रहे हैं। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा शतक 51 बनाए हैं। विराट ने 100 प्लान इनिंग में 58.2 एकॉनामी से रन बनाए हैं। उनके नाम सबसे तेज 8000, 9000, 10000 के साथ ही 14000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोहली को चेज मास्टर भी कहा जाता है। चेज करते हुये कोहली ने 28 शतक भी बनाए हैं।

कोहली के बारे में जानिये

मैच-299
रन-14085
एवरेज-58.2
पचासा-73
शतक-51

श्रीलंका के खिलाफ ही 10 शतक बनाए
विराट कोहली ने अब तक 51 शतक जड़े हैं। जिसमें से अकेले श्रीलंका के खिलाफ ही 10 शतक बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज है। यही नहीं एक सीरीज में सबसे ज्याद रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम ही है। उन्होंने सीडब्ल्यूसी 2023 में 765 रन बनाए थे। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

आईसीसी वनडे किकेटर ऑफ द डिकेट 2011-2010 से भी कोहली का नवाजा गया है। वहीं आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2012, 2017, 2018 और 2023 में कोहली को चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here