Vrindavan: बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों ने आराध्य के साथ खेली होली, पढ़ें पूरी खबर

बता दे कि इसी के साथ ब्रज में होली की शुरुआत हुई। बांकेबिहारी मंदिर में होली की शुरुआत पर आराध्य की एक झलक पाने और प्रसादी गुलाल में सराबोर होने की मनोकामना लिए लाखों श्रद्धालु मंदिर की ओर बढ़ते हुए नजर आए।

0
297

न्यूज़लिंक हिंदी, वृंदावन। बसंत पंचमी पर देशभर के भक्त वृंदावन में आराध्य के आंगन में होली का आनंद लेते हैं। गेंदा के पीले फूलों से छाई वासंतिक घटा के बीच पीतांबर धारण कर जब आराध्य बांकेबिहारी लाल ने भक्तों पर गुलाल उड़ाया तो देशभर से आए भक्तों में होड़ लग गई। मंदिर प्रबंधन एवं जिला प्रशासन ने आने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग कर भक्तों को कतारबद्ध तरीके से दर्शन का इंतजाम किया है।

ब्रज में होली की शुरुआत हुई
वसंत पंचमी के अवसर पर बांकेबिहारी मंदिर में होली की शुरुआत ठाकुरजी ने भक्तों संग होली खेलकर की। बता दे कि इसी के साथ ब्रज में होली की शुरुआत हुई। बांकेबिहारी मंदिर में होली की शुरुआत पर आराध्य की एक झलक पाने और प्रसादी गुलाल में सराबोर होने की मनोकामना लिए लाखों श्रद्धालु मंदिर की ओर बढ़ते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें : तमिलनाडु: राज्यपाल ने मंत्री वी सेंथिल बालाजी का इस्तीफा किया स्वीकार, जानें पूरा मामला

बता दे कि सुबह मंदिर खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे। हालांकि पुलिस ने व्यवस्था संभालने में लिए कमान संभाल ली। श्रद्धालुओं को विद्यापीठ, जुगलघाट से रेलिंग में कतारबद्ध तरीके से प्रवेश मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here