न्यूज़लिंक हिंदी। भारत को कई मुकाबलों में अपने दम पर मैच जिताने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब मसीहा बनते हुए दिखे हैं। उन्होंने नैनीताल में खाई में गिरी कार से एक व्यक्ति को बचाया है। इसकी जानकारी खुद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। शमी ने यह पोस्ट शनिवार को किया। उन्होंने लिखा- वह (गाड़ी वाला व्यक्ति) बहुत भाग्यशाली है। ऊपर वाले ने उसे दूसरा जीवन दिया। उसकी कार मेरी कार के ठीक सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। हमने उसे बहुत सुरक्षित बाहर निकाला।
शमी ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा – ‘मैं किसी को बचाकर खुश हूं। वह काफी भाग्यशाली है कि ऊपर वाले ने उसे दूसरी जिंदगी दी है।’ शमी वीडियो में उस व्यक्ति की चोट पर मरहम-पट्टी भी करते दिख रहे हैं। शमी के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
हालांकि, यह घटना कैसे घटी, इस बारे में शमी ने कोई जानकारी नहीं दी। विश्व कप 2023 के दौरान शमी शानदार फॉर्म में दिखे थे। 24 विकेट के साथ शमी इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया कुछ खास नहीं कर सकी और हार गई। टूर्नामेंट के बाद शमी ने एक शो के दौरान अपने खराब दौर के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर भी बयान दिए थे।
एक इंटरव्यू में जब शमी से पूछा गया कि जब आप मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात कर रहे हैं, तो आपके जीवन का मुश्किल समय क्या था? उस वक्त आपके अंदर क्या चल रहा था? इस पर शमी ने कहा- शुरू में तो बहुत मुश्किल था, क्योंकि मेरे परिवार में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। कोई झमेला नहीं। हमारा एक साधारण परिवार है। यह मुश्किल समय था, तनावपूर्ण समय।
ये भी पढ़ें : यूपी विधानसभा सत्र 28 नवंबर से होगा शुरू, सत्र के दौरान सदन में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे विधायक
अगर आप झूठे हो तो आप चीजों से भागेंगे और लोगों से आखें नहीं मिला पाएंगे। मुझे हमेशा विश्वास था कि सच सामने आएगा। मैंने कहा कि मुझे जहां भी बुलाया जाएगा, मैं जाऊंगा। मैंने सब कुछ देखा है।