Kanpur News: कानपुर में एक बार फिर से सफेद प्रजाति का उल्लू मिला है। @kanpurnagarpol #KanpurNews #Owlvideoviral pic.twitter.com/Cof7YIfolL
— Newslink Hindi (@newslinkhindi) January 8, 2024
न्यूजलिंक हिंदी, कानपुर। कानपुर में एक बार फिर से सफेद प्रजाति का उल्लू मिला है। महाराजपुर थाना क्षेत्र में कौवे उल्लू को नोच रहे थे। जिससे वह घायल हो गया। उचटी गांव के रहने वाले सरनदीप सिंह ने उल्लू को बचाया। इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पीएम मोदी को कहा ‘भाईजान’, जानें क्यों दिया यह उपनाम
वहीं, उल्लू को देखने के लिये गांव और आस-पास के लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। बता दें कि, इससे पहले पिछली ठंड में कानपुर के नवीन मार्केट में प्रेस क्लब के पास इसी प्रजाति का उल्लू मिला था। जिसे वन विभाग और आस-पास के लोगों ने रेस्क्यू किया था।