Kanpur के उचटी गांव में मिला सफेद प्रजाति का उल्लू, Video सोशल मीडिया पर वायरल

Kanpur News: कानपुर में एक बार फिर से सफेद प्रजाति का उल्लू मिला है।

0
235

न्यूजलिंक हिंदी, कानपुर। कानपुर में एक बार फिर से सफेद प्रजाति का उल्लू मिला है। महाराजपुर थाना क्षेत्र में कौवे उल्लू को नोच रहे थे। जिससे वह घायल हो गया। उचटी गांव के रहने वाले सरनदीप सिंह ने उल्लू को बचाया। इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी।

ये भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पीएम मोदी को कहा ‘भाईजान’, जानें क्यों दिया यह उपनाम

वहीं, उल्लू को देखने के लिये गांव और आस-पास के लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। बता दें कि, इससे पहले पिछली ठंड में कानपुर के नवीन मार्केट में प्रेस क्लब के पास इसी प्रजाति का उल्लू मिला था। जिसे वन विभाग और आस-पास के लोगों ने रेस्क्यू किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here