कौन हैं धीरज साहू, जिनके ठिकानों पर IT की छापेमारी में मिले 200 करोड़ कैश

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू चर्चा में हैं। आयकर विभाग ने तीन राज्यों में उनके आधा दर्जन ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की।

0
712

न्यूज़लिंक हिंदी। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू चर्चा में हैं। आयकर विभाग ने तीन राज्यों में उनके आधा दर्जन ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की। आयकर विभाग ने झारखंड और ओडिशा में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (शराब बनाने वाली कंपनी) पर छापेमारी की और कंपनी से जुड़े परिसरों से भारी मात्रा में नोट बरामद किए। अधिकारियों के मुताबिक, ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर तो झारखंड के रांची और लोहरदगा में तलाशी हुई।

सूत्रों के मुताबिक, करोड़ों रुपये के नोटों की गिनती हो चुकी थी, लेकिन नोटों की संख्या इतनी अधिक होने के कारण मशीनों ने काम करना बंद कर दिया। बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड पर टैक्स चोरी के शक में आयकर विभाग के अधिकारियों ने कई स्थानों पर छापेमारी की थी।

ये भी पढ़े : Delhi: पूर्व विधायक के घर पर फायरिंग की घटना में शामिल, गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स गिरफ्तार

कौन हैं धीरज साहू?
धीरज साहू की बात करें तो वह कांग्रेस के नेता है। वह झारखंड से राज्यसभा के सांसद हैं। धीरज साहू बिजनेसमैन हैं। वह उद्योगपति परिवार से आते हैं। धीरज साहू के भाई शिव प्रसाद साहू भी सांसद रह चुके हैं। आजादी के बाद से ही धीरज का परिवार कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा है। धीरज साहू ने 1977 में राजनीति में कदम रखा। 1978 में जेल भरो आंदोलन के दौरान वह जेल भी गए। जून 2009 में वह पहली बार राज्य सभा के लिए चुने गए।

धीरज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से जुड़े संदेश एक्स पर पोस्ट करते रहते हैं। धीरज 2020 में उस वक्त चर्चा में आए थे, जब सुप्रीम कोर्ट ने उनके निर्वाचन से जुड़ी एक याचिका को खारिज कर दिया था। बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप सोथांलिया ने उनके निर्वाचन को चुनौती दी थी। 2018 में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप सोंथालिया ने धीरज साहू के राज्यसभा में निर्वाचन को चुनौती दी थी।

नौ अलमारियों में मिले 200 करोड़ रुपये कैश
बता दें कि धीरज साहू एक बड़े उद्योगपति हैं और शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हैं। आयकर विभाग ने ग्रुप के झारखंड-ओडिशा और बंगाल के 10 ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर विभाग ने बलदेव साहू कंपनी के बोलांगीर स्थित कार्यालय से 30 किलोमीटर दूर सतपुड़ा ऑफिस में छापेमारी में 200 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं।

ये भी पढ़े : संसद पहुंचा रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का विवाद, महिला MP बोलीं- मेरी बेटी थिएटर से रोते हुए निकली

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोटों के बंडल ऑफिस की नौ अलमारियों में भरे रखे थे। नोट 500, 200 और 100 रुपये को गड्डियों में रखे थे। इतनी बड़ी संख्या में कैश मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने मशीनों से नोट गिनकर 157 बैगों में भरा, जब बैग कम पड़ गए तो बोरियों में नोट भरे गए और उसके बाद एक ट्रक में डालकर इन्हें बैंक ले जाया गया।

धीरज के रिश्‍तेदारों के नाम शराब का बड़ा कारोबार
बताया जा रहा है कि गुरुवार को भी छापेमारी जारी रहेगी। आयकर विभाग की छापेमारी में ओडिशा के बौध, बलांगीर, रायगढ़ा व संबलपुर के अलावा झारखंड के रांची, लोहरदगा तथा बंगाल के कोलकाता स्थित ठिकाने शामिल हैं। राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के रिश्तेदारों के नाम पर ओडिशा में शराब का बड़ा कारोबार है। वहां बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) नाम से बड़ा फर्म है। इस फर्म से जुड़े बलांगीर, रायगढ़ा व संबलपुर डिस्टिलरी प्लांट में भी आयकर के अधिकारी पहुंचे थे। इसके अतिरिक्त धीरज साहू से जुड़े रांची व लोहरदगा स्थित आवास में भी टीम पहुंची थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here