World Cup 2023: मुथैया मुरलीधरन ने की बड़ी भविष्‍यवाणी, कहा-भारत के सामने फाइनल में होगी यह टीम

World Cup 2023:श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कुछ ऐसी भविष्यवाणी की है, जिससे भारतीय फैंस के लिए रोमांच ला दिया है।

0
1394
मुथैया मुरलीधरन, फाइल फोटो।

न्यूजलिंक हिंदी। World Cup 2023: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो रहा है। इससे पहले क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से अपने मन पसंद मैचों के देखने के लिए टिकट बुकिंग कराने में जुटे हैं। उद्घाटन मुकाबला चैंपियन इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कुछ ऐसी भविष्यवाणी की है, जिससे भारतीय फैंस के लिए रोमांच ला दिया है।

ये भी पढ़ें: PM Modi Chittorgarh Visit: राजस्थान को दी 7200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, सांवलिया सेठ मंदिर में की पूजा

दरअसल मुथैया मुरलीधरन ने 2023 वर्ल्‍ड कप की दो फाइनलिस्‍ट टीम का अनुमान लगाया है। मुथैया मुरलीधरन ने भारत को आगामी मेगा टूर्नामेंट के खिताब का प्रबल दावेदार माना है। इसके साथ ही अनुमान लगाया है कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबले में भारत के सामने पाकिस्तान हो सकता है।

ये भी पढ़ें:  नई ड्रेस में नजर आएंगे Air India के कर्मचारी, डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा को मिली जिम्मेदारी

14 को खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच लीग मुकाबला
इन दिनों अपनी बायोपिक के प्रचार में जुटे मुरलीधरन ने अपनी टीम को फाइनल में नहीं देखा है। ऐसा क्यो अब श्रीलंकाई प्रशंसक नाराज हो गए हैं। वैसे, भारत और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के बीच लीग चरण का मुकाबला 14 अक्‍टूबर को अहमदाबाद में खेला जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here