न्यूजलिंक संवाददाता। कानपुर में निकाय चुनाव दिलचस्प हो गया है। सपा और भाजपा में सीधे आमने सामने टक्कर है। वहीं कांग्रेस भी मजबूती से चुनाव लड़ रही है। इन दोनों पार्टियों की लड़ाई के बीच कई संगठन कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी आशनी अवस्थी को समर्थन दे चुके हैं। वहीं, सपा से खड़ी वंदना बाजपेई के पति अमिताभ बाजपेई ‘बंटी टैक्स’ से भाजपा को घेरने का काम कर रहे हैं।
लगातार हो रहे कटाक्ष के बाद योगी के कानपुर में बिठूर सीट से विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने इसका जवाब दिया है। निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन दक्षिण क्षेत्र के कॉमर्शियल ग्राउंड में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि महापौर के बेटे बंटी पर कटाक्ष करने वाले लोग अखिलेश के चिंटू हैं। उन्होंने कहा कि अम्मा पर उंगली उठाने से पहले लोगों को अपने गिरेबां में झांक लेना चाहिए।