न्यूजलिंक हिंदी, एक्सप्लेनर। 12 वर्ष का यह बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा। 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल के शुरुआती हमले में फलस्तीनी किशोर और यू-ट्यूबर की मौत हो गई। अवनी एल्डूस का सपना था कि वह मशहूर यू-ट्यूबर बने। उसका यह सपना पूरा तो हुआ लेकिन, उसकी मौत के बाद।
ये भी पढ़ें: Boycott Maldives: Bollywood सितारों ने लोगों से की लक्षद्वीप जाने की अपील, शेयर किया पोस्ट
बीबीसी हिंदी में Publish एक वीडियो स्टोरी के अनुसार अवनी के रिश्तेदारों ने बताया कि 7 अक्टूबर 2023 को अवनी एल्डूस का घर इजराइली बमबारी में तबाह हो गया। जैतून कस्बे के तीन माले की बिल्डिंग में रहते थे। अगस्त 2022 में अवनी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया उन्होंने इस वीडियो में अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में संक्षेप में बताया, साथ ही यह भी कहा कि मेरा लक्ष्य है कि इस यू-ट्यूब चैनल पर एक हजार से लेकर 10 लाख सब्सक्राइबर हो जायें। ।
उनकी मौत के बाद अब उनके इस वीडियो को अब तक 4.8 मिलियन व्यूज हो गये हैं। जब कि उनके चैनल अवनी एडूस को 1.55 मिलियन लोगों ने सस्क्राइब किया है।