VIDEO : सलमान खान संग CM ममता बनर्जी ने किया डांस, भाईजान को पहली बार देख एक्साइटेड हुए सौरव गांगुली

पश्चिम बंगाल में 29वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार पहुंचे। 'टाइगर 3' फिल्म कलाकार सलमान खान किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं।

0
1315

न्यूज़लिंक हिंदी। पश्चिम बंगाल में 29वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार पहुंचे। ‘टाइगर 3’ फिल्म कलाकार सलमान खान किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। सलमान ने CM ममता बनर्जी से डांस रिक्वेस्ट की। भाईजान के अलावा केआईएफएफ (KIFF 2023) में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जैसी तमाम हस्तियां भी मौजूद रहीं। यह फिल्म फेस्टिवल 5 से 12 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें 39 देशों की 219 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। इस बीच सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सलमान खान को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े : Sukhdev Singh Gogamedi Murder: हत्या के बाद राजस्थान बंद का ऐलान, निजी स्कूल भी बंद, आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर

सलमान संग नाचीं ममता बनर्जी
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान संग कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जमकर डांस किया. यह वीडियो कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) की है. इस दौरान सलमान और ममता के साथ डायरेक्टर महेश भट्ट भी डांस करते दिखाई दिए. दीदी का यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 (KIFF) में सलमान खान के अलावा हिंदी सिनेमा के तमाम कलाकार भी मौजूद रहे। जिनमें अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, महेश भट्ट और शत्रुघ्न सिन्हा के नाम शामिल हैं। खास बात ये है कि इन सब ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर स्टेज पर खूब डांस किया।

ये भी पढ़े : लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने पोस्ट शेयर कर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की ली जिम्मेदारी, आज पूरा राजस्थान बंद

भाईजान को लेकर सौरव ने कही ये बात
बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। इंडस्ट्री के अलावा सपोर्ट्स जगत में भी सलमान के चाहने वालों की संख्या हमेशा से काफी ज्यादा रही है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एक्स बीसीसीआई (BCCI) चैयरमैन सौरव गांगुली भी भाईजान के फैन निकले हैं।

दरअसल 29वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान सौरव गांगुली का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दादा सलमान को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सौरव कहते हैं- ”सबके चहेते मेरे चहेते सलमान खान आज यहां मौजूद हैं और हैरान करने वाली बात ये है कि आज मैं उनसे पहली बार मिल रहा हूं, आपका कोलकाता में स्वागत है सलमान।”

वीडियो में जब सौरव गांगुली सलमान का परिचय देते हैं तो मौके पर मौजूद ऑडियंस जमकर शोर मचाती हुई नजर आ रही है। सौरव गांगुली के इस वीडियो को अब काफी पसंद किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here