Kanpur News: सीएनडी प्लांट ट्रायल में फेल, कंपन होने पर कराया बंद, नगर आयुक्त ने लापरवाही पर लगाई फटकार

प्लान्ट में नाले के कार्य में लापरवाही पर फर्म को उन्होंने नोटिस भी दिया इसके साथ ही मुख्य अभियंता को प्लांट की कमिया दूर करने को कहा है।

0
109

न्यूज़लिंक हिंदी, कानपुर। सीएनडी प्लांट (कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट प्लांट) ट्रायल में फेल हो गया। गुरुवार भाऊसिंह स्थित सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत बने प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने जब प्लांट को शुरू कराया तो यह तेजी से कंपन करने लगा। इस दौरान पाया गया कि प्लांट के फाउंडेशन निर्माण में लापरवाही बरती गई है। जिसपर नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी को बुलाकर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने प्लांट के संचालन के लिए यहां रैम्प, बोरवेल की स्थापना, पानी की टंकी और वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट आदि के कार्य का आगणन बनाते हुए कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने सीएनडी प्लांट के संचालन के लिए कार्यदायी संस्था के चयन को उचित आरएफपी का निर्माण करते हुए निविदा जारी करे के भी मुख्य अभियंता को निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने सैनेटरी लैंडफिल का भी निरीक्षण किया, कचरा मुक्त शहर (जीएफसी) सर्वेक्षण के लिए आवश्यक तैयारियों जैसे-लैंडफिल में मैटेरियल का फैलाव, लैंडफिल के किनारों को ऊंचा करना और ब्लैक शीट द्वारा उचित कवरिंग करने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट को दिए गये। नगर आयुक्त ने लीचेट टैंक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लीगेशी वेस्ट प्रोसेंसिंग से उत्पन्न आरडीएफ के ढे़र की ऊंचाई कम करने, गेट नम्बर एक के सामने लगे कूडे़ को हटाने एवं गेट के सामने की सफाई करवाने के साथ ही व्यू कटर लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह, अधिशासी अभियंता आरके सिंह, कंसल्टेंट शशांक शुक्ला, अखिलेश द्विवेदी आदि रहे।
कार्य में लापरवाही पर नोटिस

ये भी पढ़े:Delhi Meerut RRTS Corridor: PM मोदी ने नमो भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- हमारे यहां नवरात्र में शुभ कार्य करने की परंपरा, आपकी सेवा में मैं ही रहूंगा

प्लान्ट में नाले के कार्य में देरी को लेकर सम्बन्धित फर्म श्रीराम इन्फ्रास्ट्रक्चर को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा, नगर आयुक्त ने मुख्य द्वार के पास विकसित ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण किया और उक्त ग्रीन बेल्ट में कुछ नए पौधे लगाने को कहा। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट प्लान्ट में चल रहे कार्यों की दैनिक प्रगति के लिए वीडियों कांफ्रेसिंग के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here