भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज आयेंगे कानपुर, बैठकों के जरिये सीसामऊ को साधेंगे

0
195
कानपुर आएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी।

कानपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सीसामऊ विधानसभा में संगठनात्मक बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। इसके लियो रविवार को शहर आएंगे।

भूपेंद्र चौधरी दोपहर 12 बजे गैंजेस क्लब में चुन्नीगंज मंडल के प्रभारी, प्रवासी, पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी प्रवासियों की एक बैठक को संबोधित करेंगे। वह इसी प्रकार रायपुरवा मंडल की बैठक होटल द ब्रिज जीटी रोड में दोपहर 2 करेंगे। कौशलपुरी मंडल की बैठक शाम 4 बजे सांझा हाल बंबा रोड सब्जी मंडी में करेंगे।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि वह शाम 6 बजे दर्शन पुरवा में सुरेश अवस्थी के समर्थन में जनसंपर्क भी करेंगे। रात 8 बजे सीसामऊ विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। इन सभी बैठकों में भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे भी उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here