Delhi News: JNU में एबीवीपी और लेफ्ट संगठनों के बीच झड़प, कई छात्र घायल, ये है मारपीट की वजह

इस मामले का एक वीडियो है जिसमें एक शख्स छात्रों को डंडे से पीटता दिख रहा है, जबकि एक अन्य वीडियो में एक शख्स छात्रों पर साइकिल फेंकता दिख रहा है। एक अन्य वीडियो में कुछ छात्र भीड़ द्वारा घेर कर मारे जा रहे हैं, जबकि सिक्योरिटी गार्ड छात्रों को बचाने की कोशिश कर रहा है।

0
199

न्यूज़लिंक हिंदी। JNU में बीती रात एबीवीपी और वामपंथी संगठन के छात्रों के बीच झड़प हुई। यह पूरा वाकया स्कूल ऑफ लैंग्वेज में बृहस्पतिवार देर रात हुई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच यह झड़प इलेक्शन कमेटी के सदस्यों के चुनने को लेकर हुआ। यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ छात्र जो घायल हो गए थे उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले का एक वीडियो है जिसमें एक शख्स छात्रों को डंडे से पीटता दिख रहा है, जबकि एक अन्य वीडियो में एक शख्स छात्रों पर साइकिल फेंकता दिख रहा है। एक अन्य वीडियो में कुछ छात्र भीड़ द्वारा घेर कर मारे जा रहे हैं, जबकि सिक्योरिटी गार्ड छात्रों को बचाने की कोशिश कर रहा है। एबीवीपी और वामपंथी संगठनों के छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। यूनिवर्सिटी की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है, जिसके चलते घायल छात्रों की संख्या की भी पुष्टि नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़े : PM मोदी का आज से दो दिन का बंगाल दौरा, तीन राज्य और हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

ये है मारपीट की वजह
आरोप है कि दोनों गुटों के बीच मारपीट उस समय हुई, जब एक्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य और ज्वाइंट सेक्रेटरी चुन लिए गए दानिश को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आधी रात को बंधक बना लिया। इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि एक छात्र (कन्हैया कुमार) ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ विरोधी गुट के छात्रों को पीटना शुरू कर दिया। दरअसल, कथित तौर पर एबीवीपी चुनाव नहीं होने देना चाहती। वामपंथी छात्र नेताओं का आरोप है कि इसलिए हिंसा का सहारा लिया जा रहा है। बता दें कि (JNUSU) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव नजदीक है। ऐसे में लेफ्ट, राइट और तमाम संगठनों के छात्र अपनी-अपनी जीत तय करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

ये भी पढ़े : Bangladesh Fire: ढाका के एक रेस्तरां में लगी आग, 44 लोगों की झुलसने से मौत, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग

जेएनयू क्लैश पर दिल्ली पुलिस का बयान
जेएनयू के दो छात्र गुटों में मारपीट के मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस का बयान आ गया है। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों तरफ से शिकायत मिली है। अभी जो शिकायत मिली है, उसकी जांच थाना पुलिस की टीम कर रही है। दिल्ली पुलिस को अभी तक तीन घायलों के मामले में एमएलसी मुहैया कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here