- प्रवीण तोगड़िया ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारत सरकार को उठाने चाहिये कड़े कदम
कानपुर के गंगा बैराज स्थित मंदिर में शनिवार को आयोजित एक सम्मेलन में पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं की संख्या घट रही है, जो घट गया वो मिट गया। इसलिये घटना नहीं है तो 3 बच्चे पैदा करो सीधी बात है। बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत बुरी है। झगड़ा तो सरकार और जनता का था, तो हिंदुओं पर हमले क्यों किये, मंदिर क्यों तोड़े, मूर्तियां क्यों तोड़ी।
उन्होंने कहा कि झगड़ा किसी का भी हो, हिंदुओं पर हमला करना यह उन लोगों की हसरत है। स्वभाव है, भारत सरकार को कड़े कदम उठाकर बांग्लादेश सरकार को हिंदुओं की रक्षा के लिये बाध्य करना होगा। उन्होंने कहा कि वहां का प्रेसिडेंट फंडामेंटलिस्ट मुस्लिम है। इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने लोगों को कुंभ में आने का निमंत्रण दिया।
महाकुंभ 2025 को लेकर आयोजित कार्यक्रम के बाद डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने प्रेसवार्ता भी की, इस दौरान उन्होंने कहा कि 12 वर्ष का पूर्ण कुंभ प्रयागराज में है। सरकार ने भी बड़ी तैयारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार जाकर कार्यक्रम की तैयारी देख रहे हैं। समाज के नाते हमने भी एक वर्ष पहले ही तैयारी शुरू की थी। हम ठंड से बचने के लिये हम लोगों को कंबल देंगे, हर रोज एक लाख लोगों को चाय पिलाएंगे, खाना देंगे। हर रोज हम 8 से 10 हजार लोगों को रहने की सुविधा देंगे। हमने व्यापक व्यवस्था महाकुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिये की है। हम निशुल्क रहने के लिये ऑनलाइन बुकिंग करेंगे। हिंदूहेल्पलाइन.इन के जरिये रहने के लिये लोग बुकिंग करा सकेंगे। करोड़ों लोगों को इसका फायदा होगा।
फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं यह सच है इसके कारण ही किसान परेशान है। लेकिन सरकार प्रयास कर रही है। इसका निपटान है। अब हिंदू ही आगे है। समृद्धि हिंदू, सुरक्षित हिंदू, सम्मान हिंदू ही आगे है। हर हिंदू को रहने के लिये पक्का घर, शिक्षा के बाद उचित रोजगार, अच्छी चिकित्सा और किसानों को फसल के बाद उचित दाम ही डॉ. प्रवीण तोगड़ियां का राममंदिर टू है। हमारी मोदी से प्रेम-प्रेम है। मेरा संघ से प्यार है मुझे मोदी से प्यार मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है। संभल हिंसा पर कहा कि हमारे योगी वीर हैं वह सक्षम हैं, उनके पास बुलडोजर भी और पुलिस भी वह निपट लेंगे।