Haldwani: किन्नर के प्यार में युवक ने छोड़ा घर, पिता-भाई से चौराहे पर की मारपीट, पढ़ें पूरी खबर

भूख न जाने जूठा भात, नींद न जाने टूटी खाट प्यार न जाने जात कुजात .. ये पक्तियां जिसने भी कही हैं सच ही कही हैं क्योंकि प्यार है ही ऐसा कि इसमें धर्म जाति पांति कोई मायने नहीं रखती। ऐसा कुछ हल्द्वानी शहर में देखने को मिल रहा है। बता दे कि एक युवक ने किन्नर से शादी की और उसके बाद घर से चला गया।

0
354

न्यूज़लिंक हिंदी, उत्तराखंड। भूख न जाने जूठा भात, नींद न जाने टूटी खाट प्यार न जाने जात कुजात .. ये पक्तियां जिसने भी कही हैं सच ही कही हैं क्योंकि प्यार है ही ऐसा कि इसमें धर्म जाति पांति कोई मायने नहीं रखती। ऐसा कुछ हल्द्वानी शहर में देखने को मिल रहा है। बता दे कि एक युवक ने किन्नर से शादी की और उसके बाद घर से चला गया। उसको रोकने पहुंचे पिता और भाई से युवक की जमकर मारपीट और गाली-गलौज भी हुई।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बाप-बेटों को शांत कराया। इसके बाद युवक किन्नर के साथ चला गया और उसके पिता और भाई भी घर लौट गए। जानकारी के अनुसार युवक और उसके पिता शहर के ही अलग-अलग विभाग में कर्मचारी हैं।

जानें पूरा मामला
बता दे कि हल्द्वानी निवासी एक युवक ने किन्नर से शादी की थी और उसके साथ घर से निकल गया। किन्नर से शादी और घर से निकलने की बात सुनते ही उस युवक का पिता और दो भाई उसे रोकने के लिए पीछे चल पड़ते है। सिंधी चौराहे पर होलिका चौराहे के पास उन्होंने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसे घर ले जाने की कोशिश करने लगे।

तब यवक ने यह कहते हुए कि ‘शादी की है इससे पत्नी है मेरी’ जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। युवक के पिता ने जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की तो युवक ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद युवक के भाइयों ने जब रोका तो उनसे भी मारपीट की।

इसी बीच स्थानीय लोगों ने शोर-शराबा सुनकर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब देखा तो पिता-पुत्र एक-दूसरे को पीट रहे थे। पास में खड़ा किन्नर भी गाली-गलौज कर रहा था। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। हालांकि कुछ देर बाद युवक किन्नर के साथ चला गया और उसके पिता व भाई घर लौट गए।

कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामला शांत करा दिया गया था। किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : UP News: मानहानि केस में राहुल गांधी की कल सल्तानपुर कोर्ट में होगी पेशी, जानें क्या है पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here