Israel Hamas War: इजरायल ने फलस्तीनियों पर किया हमला, 104 की मौत, 80 घायल, बढ़ सकते है आकंड़े

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आरोप लगाया कि गाजा शहर में मदद की आस लगाए फलस्तीनियों पर बीते कल यानी गुरुवार को इजरायली हमले में 104 लोग मारे गए हैं और 280 लोग घायल हो गए।

0
187

न्यूज़लिंक हिंदी, डेस्क। कई दिनों से गाजा में युद्धविराम की कोशिशों जारी है। लेकिन इसी बीच इजरायल के हमले लगातार जारी हैं। बता दे कि गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आरोप लगाया कि गाजा शहर में मदद की आस लगाए फलस्तीनियों पर बीते कल यानी गुरुवार को इजरायली हमले में 104 लोग मारे गए हैं और 280 लोग घायल हो गए।

अब तक 30,035 फलस्तीनी मारे जा चुके
अधिकारियों ने कहा, इजरायल-हमास जंग शुरू होने के बाद से अब तक 30,035 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि 70,457 लोग घायल हुए हैं। इजरायल के प्रवक्ता ने गाजा के अधिकारियों के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि जिस स्थान पर घटना की बात कही जा रही है वहां किसी तरह की गोलाबारी नहीं हुई है।

वहीं, एक तरफ फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि एक अस्पताल ने कहा कि वहां 10 लोगों के शव ले जाए गए। सात अक्टूबर के हमास हमले के बाद इजरायल के हवाई, समुद्री व जमीनी हमले का सबसे अधिक प्रभाव गाजा सिटी और उत्तरी गाजा के आसपास के क्षेत्र में रहा है। लगातार हमलों की मार से तीन चौथाई आबादी विस्थापन का शिकार हो गई।

इजरायल ने यूएन एजेंसियों के दावो को किया खारिज
मानवीय सहायता पहुंचा रहीं संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों का कहना है कि हमले के चलते गाजा के लोगों तक सहायता पहुंचाना मुश्किल हो गया है। लेकिन इजरायल ने यूएन एजेंसियों के दावो को खारिज कर दिया है। इजरायली एजेंसी कोगैट ने कहा कि चिकित्सा सहायता में बाधा पहुंचाने के आरोप गलत हैं।

650 एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया
सूत्रों के अनुसार, इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक की यहूदी बस्तियों से सटी 650 एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया। लेकिन फिलहाल उस पर निर्माण की कोई योजना नहीं है। वेस्ट बैंक के एक हिस्से पर इजरायल ने 1967 में कब्जा कर लिया था। इस क्षेत्र पर इजरायल द्वारा बस्तियों के निर्माण का आरोप है। इस बीच, सिंगापुर सरकार ने कहा कि इजरायल की प्रतिक्रिया काफी आगे बढ़ गई है लेकिन राजनयिक संबंध नहीं टूटने जा रहा।

ये भी पढ़ें : Bihar: बिहार में अवैध तरीके से घुसा चीनी नागरिक, SSB टीम ने पकड़ा, जानें पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here