Kanpur News: 27 मई को होगा नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ गृहण, मोतीझील में सजेगा भव्य पंडाल

0
68

न्यूज़लिंक कानपुर। नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों के शपथ गृहण की तारीखों को तय कर दिया गया है। शासन की ओर से 26 और 27 मई को समारोह कराने को कहा गया है। हालांकि, 26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) चकेरी एयपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण करने शहर आ रहे हैं, जिसमें शहर के सभी अधिकारी और भाजपा के नेता व्यस्त रहेंगे। इसको देखते हुए नवनिर्वाचित मेयर प्रमिला पांडेय (Pramila Pandey) ने पार्षदों के साथ मिलकर आपस में तय किया है कि 27 मई को शपथ गृहण समारोह मोतीझील मैदान में होगा।

नगर निगम के प्रशासक व डीएम विशाख जी अय्यर नवनिर्वाचित महापौर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके लिए मोतीझील के मैदान में भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि पंडाल भगवा रंग में रंगा होगा। नगर निगम में शपथ ग्रहण को लेकर लगभग ढाई हजार अतिथियों को आमंत्रण भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद सत्यदेव पचौरी के साथ विधायक व संगठन से जुड़े पदाधिकारी और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

दूसरी बार प्रमिला लेंगी शपथ
शहर की सीट 1996 में पहली बार महिला हुई थी, उस समय भाजपा की सरला सिंह भारी मतों से चुनाव जीतकर नगर निगम पहुंची थीं। 2000 में वह हार गईं। इसके बाद से मेयर की कुर्सी पर पुरूष ही विराजमान होते रहे। 2017 में सीट महिला हुई तो भाजपा की ओर से प्रमिला पांडे ने जीत दर्ज की। 2023 के निकाय चुनाव में दूसरी बार प्रमिला ने पहले से ज्यादा मतों से चुनाव जीता है। जिसके बाद प्रमिला ने दोबारा महिला के न जीतने का मिथक भी तोड़ दिया।

110 पार्षद भी लेंगे शपथ
निकाय चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। भाजपा के कुल 63 प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। इसके साथ सपा के 17, कांग्रेस के 13, 15 निर्दलीय और एक आम आदमी पार्टी और एक एआईएमआईएम ने भी सीट जीती है। यह सभी 110 पार्षद भी शपथ लेंगे। पार्षदों को दस-दस निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे, ताकि वह अपने रिश्तेदार और करीबियों को भी समारोह में आमंत्रित कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here