Kanpur News: जाजमऊ के केमिकल गोदाम में शाॅर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, धमाकों से दहल गया पूरा इलाका

0
67

न्यूज़लिंक हिंदी। जाजमऊ के केमिकल गोदाम में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से अचानक से आग लग गई। पहले मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन केमिकल के ड्रम फटने शुरु हुए तो सब जान बचाकर भागे।

सूचना पर जाजमऊ, मीरपुर आदि फायर स्टेशनों से पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सिविल लाइंस निवासी मो यासिर का जाजमऊ के वाजिदपुर प्योंदी डबल पुलिया में बावेजा केमिकल्स के नाम से गोदाम है।

सोमवार रात मजदूर काम कर रहे थे। अचानक शाॅर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने केमिकल भरे ड्रमों को अपनी चपेट में लिया। कर्मचारियों ने शुरू में आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन केमिकल के धमाकों के बाद मजदूर अपनी जान बचाकर बाहर निकल कर भागे।

वहीं हादसे की सूचना पर जाजमऊ, मीरपुर से चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पानी की बौछार करने के साथ ही फोम डालकर आग पर मुख्य काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात मुख्य रूप से सामने आ रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here