Kanpur : गंगा बैराज पर युवक को बाइक से स्टंटबाजी करना पड़ा भारी

0
114

न्यूज़लिंक हिंदी। शनिवार को गंगा बैराज पर बाइक सवार युवक का सीट पर खड़े होकर स्टंट करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रचलित हो गया। प्रचलित वीडियो को संज्ञान में लेकर नवाबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपित बाइक सवार का 12 हजार रुपये का चालान भी किया गया है।

गंगा बैराज पर शनिवार को स्टंटबाजी करते हुए इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित वीडियो में एक युवक गंगा बैराज से उन्नाव जाने वाली रोड पर तेज रफ्तार में स्पोर्ट्स बाइक चलाते आ रहा है। वह बाइक पर खड़े होकर स्टंट भी कर रहा है। वीडियो प्रचलित होते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया।

एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर मोटर व्हीकल एक्ट में उसका 12 हजार का चालान भी किया गया। बाइक नंबर के आधार पर सामने आया कि स्टंटबाज युवक उन्नाव जनपद का रहने वाला है। पुलिस ने रजिस्टर्ड पते पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।

बैराज पर पांच माह पूर्व बिल्डर के बेटे ने हाथ में ध्वज लेकर दो कारों पर खड़े होकर स्टंट कर वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित किया था। पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई करने के साथ ही दोनों कारों का 36 हजार रुपये का चालान भी काटा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here