Mathura News: 15 नवंबर तक परेशान कर सकता है ‘डेंगू का डंक’, जिला अस्पताल में तैनात किये गये नोडल अधिकारी

Mathura News जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ मुकुंद बंसल ने कहा कि डेंगू 15 नवंबर तक परेशान कर सकता है।

0
299
सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल।

न्यूजलिंक हिंदी, मथुरा। Mathura News:डेंगू को लेकर इस बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहद सतर्कता बरती जा रही है। दिल्ली से भी केन्द्र सरकारी की ओर से एक टीम आकर पिछले महीने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर चुकी है। इसी का नतीजा है कि इस बार डेंगू के मरीज तो सामने आ रहे हैं लेकिन इलाज को लेकर किसी तरह की हाय तौबा नजर नहीं आ रही है।

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: नवरात्र के सातवें दिन मां महाकाली की करें आराधना, आपके हर संकट होंगे दूर

इस बार जिला चिकित्सालय मथुरा में डेंगू से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं। अलग से डेंगू वार्ड बनाये जाने के अलावा दो नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। जो लगातार काम कर रहे हैं। इसके अलावा इमरजेंसी में भी डेंगू के मरीजों को देखने की व्यवस्था की गई है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल के मुताबिक 19 अक्टूबर तक जिला अस्पताल में हुई जांच में 94 डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनमें से 10 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए नौ मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। एक का अभी अस्पतला में इलाज चल रहा है। 15 नवम्बर तक डेंगू का प्रकोप जारी रह सकता है।

ये भी पढ़ें: Durga Ashtami 2023: नवरात्र का आठवां दिन मां महागौरी को समर्पित, तपस्या में बैठीं मां को गंगा जी ने किया था साफ, जानें पूजा विधि

डेंगू के लिए दो नोडल अधिकारी बनाये गये हैं, बालिगों को डॉ. रवि माहेश्वरी और बच्चों को डॉ. अमन देख रहे हैं। आठ मरीजों को आरपीडी (प्लेटलेटस) दी गई हैं। केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली से एक टीम भी पिछले महीने जिला अस्पताल का दौरा किया था। डेंगू मलेरिया के लार्वा तो जिला अस्पताल में नहीं हैं यह देखने आई थी। पूरा परिसर डेंगू मलेरिया लार्वा फ्री मिला था। अगस्त के महीने में दो, सितम्बर में 30 और 19 अक्टूबर तक 62 डेंगू के मरीज सामने आए थे। सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल ने लोगों से अपील की है कि डेंगू से बचाव के उपाय बेहद जरूरी हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here