बंपर वैकेंसी 12वीं और ग्रेजुएट्स के लिए निकली जाॅब, सैलरी 1.51 लाख से अधिक, पढ़ें पूरी खबर

0
209

न्यूज़लिंक हिंदी। बंपर वैकेंसी 12वीं और ग्रेजुएशन पूरा कर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अतिरिक्त निजी सचिव , निजी सहायक, स्टेनोग्राफर और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 24 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर 14 अक्टूबर तक अप्लाई भी कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आयोग कुल 257 पदों पर भर्तियां भी करेगा। आवेदन करने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आवेदन एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं।

पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर कम डाटा एंट्री ऑपरेटर और पर्सनल असिस्टेंट/स्टेनोग्राफर ग्रेड I पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 12वीं पास होना मुख्य रूप से अनिवार्य है। वहीं अतिरिक्त निजी सचिव पदों के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए।

आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 से ही की जाएगी।

सामान्य और ओबीसी श्रेणियों से संबंधित आवेदकों को 300 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

इस सभी पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए तैयारी की गई मेरिट के माध्यम से ही किया जाएगा। एग्जाम की डेट आयोग बाद में ही जारी करेगा। अपर निजी सचिव पद पर चयनित अभ्यर्थी को 47,600 से 1,51,100 रुपए प्रति माह सैलरी भी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here