न्यूज़लिंक हिंदी। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर फैंस को ऐसा तोहफा दे दिया जिसका वह काफी समय से इंतजार कर रहे थे। ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे विश्व कप 2023 के 37वें मैच में किंग कोहली ने अपने बर्थडे पर विराट पारी खेली। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोककर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसके साथ ही वह विश्व कप में अपने बर्थडे पर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को एक मामले में पीछे भी छोड़ दिया हैं।
ये भी पढ़े : एम्स के डॉक्टर्स का कमाल! चुंबक की मदद से 7 वर्षीय बच्चे के फेफड़े में फंसी निकाली सुई
सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंचे विराट कोहली
विराट कोहली ने 119 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ। विराट कोहली 121 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद पवैलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े। दरअसल, वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक जड़े, लेकिन अब विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर की बराबरी कर ली है। अब सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं।
टॉप-5 में तीन भारतीय
तेंदुलकर और कोहली के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वालों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 259 मैच की 251 पारियों में 31 सैकड़े लगाए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नंबर है। पोंटिंग ने 375 मैच खेले हैं। उनके 365 पारियों में 30 शतक हैं। इन दोनों के बाद पांचवें स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हैं। उन्होंने 445 मैच की 433 पारियों में 28 शतक लगाए हैं।
ये भी पढ़े : 10 साल छोटी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए तैयार हैं Randeep Hooda , इस दिन लेंगे सात फेरे
तेंदुलकर ने कोहली को दी बधाई
सचिन तेंदुलकर ने अपने 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ”विराट आपने अच्छा खेला। मुझे 49 से 50 शतक तक पहुंचने में 365 दिन लग गए थे। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में आप 49 से 50 पर पहुंच जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बधाई हो।”